ख़बर का असर

Home » Foreign Affairs » अमेरिकी तनाव के बीच ईरान के बंदर अब्बास में जोरदार धमाका, इमारत ढही

अमेरिकी तनाव के बीच ईरान के बंदर अब्बास में जोरदार धमाका, इमारत ढही

अमेरिका से बढ़ते सैन्य तनाव के बीच ईरान के दक्षिणी बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में शनिवार को एक जोरदार धमाका हुआ। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका और ईरान के बीच तनाव चरम पर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक बयानबाज़ी के बाद अमेरिका ने क्षेत्र में एयरक्राफ्ट कैरियर ग्रुप तैनात कर रखा है।

Tehran news: अमेरिका से बढ़ते सैन्य तनाव के बीच ईरान के दक्षिणी बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में शनिवार को एक जोरदार धमाका हुआ। इस विस्फोट में कम से कम 4 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। धमाके से रिहायशी इमारतों, दुकानों और वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है।

आठ मंजिला इमारत में हुआ ब्लास्ट

ईरान की सरकारी मीडिया के मुताबिक, विस्फोट मोअल्लेम बुलेवार्ड इलाके की एक आठ मंजिला इमारत में हुआ। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि इमारत की दो मंजिलें पूरी तरह ढह गईं, जबकि सामने की दीवार उड़ गई और आसपास मलबा फैल गया। सूचना मिलते ही बचाव दल और दमकल की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत कार्य शुरू कर दिया गया।

Tehran news: विस्फोट के कारणों की जांच जारी

ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए ने होर्मोजगान प्रांत के संकट प्रबंधन निदेशक मेहरदाद हसनजादेह के हवाले से बताया कि विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है। घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फिलहाल प्रशासन ने किसी साजिश या हमले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

Tehran news: तेल व्यापार के लिए अहम है बंदर अब्बास

बंदर अब्बास ईरान का सबसे महत्वपूर्ण दक्षिणी बंदरगाह है, जहां से बड़े पैमाने पर तेल और व्यापारिक निर्यात होता है। राज्य टीवी पर जारी तस्वीरों में इमारत को भारी नुकसान और आसपास तबाही का मंजर साफ दिखाई दे रहा है।

IRGC कमांडर को निशाना बनाने की खबरें खारिज

सेमी-ऑफिशियल तस्नीम न्यूज एजेंसी ने सोशल मीडिया पर फैल रही उन खबरों को पूरी तरह झूठा बताया है, जिनमें दावा किया गया था कि विस्फोट में रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स (IRGC) के नौसेना कमांडर को निशाना बनाया गया था।

क्षेत्र में पहले से ही तनावपूर्ण हालात

Tehran news: यह घटना ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका और ईरान के बीच तनाव चरम पर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक बयानबाज़ी के बाद अमेरिका ने क्षेत्र में एयरक्राफ्ट कैरियर ग्रुप तैनात कर रखा है। वहीं, ईरान में दिसंबर 2025 से राष्ट्रव्यापी अशांति भी जारी है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं और विस्फोट की वजहों की गहन जांच की जा रही है।

 

ये भी पढ़ें: अरब विदेश मंत्रियों से पीएम मोदी की मुलाकात, ऐतिहासिक संबंधों और सहयोग बढ़ाने पर दिया जोर

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल