TEJAS CRASH: दुबई एयर शो के दौरान शुक्रवार दोपहर भारतीय वायुसेना का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक हादसे में भारतीय पायलट की जान चली गई। घटना के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस दुर्घटना पर संवेदना व्यक्त की है।
पायलट के साहस पर क्या बोले राहुल?
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा- “तेजस विमान दुर्घटना में हमारे बहादुर भारतीय वायुसेना पायलट के निधन से अत्यंत दुखी हूँ। राष्ट्र उनके साहस और सेवा का सम्मान करते हुए उनके परिवार के साथ खड़ा है।” उन्होंने शहीद पायलट के परिवार के प्रति संवेदना और समर्थन प्रकट किया।
TEJAS CRASH: कांग्रेस ने कहा- अपूरणीय क्षति
कांग्रेस पार्टी ने भी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शोक संदेश जारी किया। पोस्ट में लिखा गया कि भारतीय वायुसेना के इस वीर पायलट को खोना बेहद दुखद है। पार्टी ने कहा कि देश उनकी बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा को हमेशा याद रखेगा।
किस अभ्यास के दौरान हुआ हादसा?
यह हादसा तब हुआ जब तेजस विमान निर्धारित एरोबेटिक अभ्यास के लिए उड़ान भर रहा था। अभी दुर्घटना के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
भारतीय वायुसेना ने कहा है कि हादसे की विस्तृत जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं। वायुसेना द्वारा जारी बयान में कहा गया- दुबई एयर शो-25 में तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। तथ्यों की पुष्टि की जा रही है और सत्यापित जानकारी उपलब्ध होते ही साझा की जाएगी।

TEJAS CRASH: क्या है पायलट की मौत का कारण?
वायुसेना के अनुसार दुर्घटना में पायलट को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। IAF ने पायलट के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया। क्रैश के तुरंत बाद आपातकालीन प्रबंधन दल और स्थानीय प्रशासनिक इकाइयों ने स्थिति को नियंत्रित किया। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाते हुए एयरस्पेस के एक हिस्से को अस्थायी रूप से बंद किया गया।
यह भी पढ़ें…BOMB IN FLIGHT: दरभंगा से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की सूचना, जांच जारी







