TEJPRATAP YADAV: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजनीति में हलचल बढ़ गई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेजप्रताप यादव को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने का ऑफर मिला है।
क्या तेजप्रताप यादव भाजपा का दामन थाम सकते हैं
TEJPRATAP YADAV: पटना एयरपोर्ट पर तेजप्रताप यादव की मुलाकात बीजेपी सांसद रवि किशन से हुई। दोनों एक साथ मीडिया के सामने आए, जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई कि क्या तेजप्रताप यादव भाजपा का दामन थाम सकते हैं।इस मौके पर तेजप्रताप यादव ने कहा, “हम तो पहले से कहते आ रहे हैं कि जो रोजगार देगा और बेरोजगारी खत्म करेगा, हम उसी के साथ रहेंगे।” तेजप्रताप के इस बयान को लेकर कई राजनीतिक विश्लेषक इसे भविष्य की बड़ी संकेत के रूप में देख रहे हैं।
भाजपा में सारे भोलेनाथ के भक्त हैं
TEJPRATAP YADAV: वहीं, बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन ने तेजप्रताप यादव की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “तेजप्रताप यादव का दिल बहुत साफ है। जो इनके दिल में है, वही जुबान पर है, और यही बात लोगों को पसंद आती है। ये भोलेनाथ के भक्त हैं और महादेव की उन पर कृपा है।”रवि किशन ने आगे कहा कि “भाजपा में सारे भोलेनाथ के भक्त हैं, हमारे प्रधानमंत्री भी भोलेनाथ के भक्त हैं।
जनता ही मालिक है और वह सब कुछ जानती है
TEJPRATAP YADAV: बीजेपी में तेजप्रताप यादव की संभावित एंट्री पर रवि किशन ने कहा कि इस समय चुनाव चल रहे हैं, इसलिए इस पर कोई टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा, “जनता ही मालिक है और वह सब कुछ जानती है। राजनीतिक गलियारों में अब चर्चा इस बात की है कि क्या लालू परिवार के सदस्य तेजप्रताप यादव सच में बीजेपी के करीब आ रहे हैं या यह सिर्फ चुनावी मौसम की दोस्ताना बातचीत है। फिलहाल तेजप्रताप यादव ने अपने भविष्य की राजनीतिक दिशा को लेकर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है, लेकिन रवि किशन के इस ऑफर ने बिहार की राजनीति में नई हलचल जरूर पैदा कर दी है।
यह भी पढ़ें…BIHAR ELECTION: रामदास अठावले ने बिहार में किसकी सरकार बनने का दावा किया, जानिए







