The Kerala Story 2: फिल्ममेकर विपुल अमृतलाल शाह की आने वाली फिल्म ‘द केरल स्टोरी 2: गोज़ बियॉन्ड’ का टीजर जारी कर दिया गया है। यह फिल्म पहली फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की कहानी को आगे बढ़ाती है और एक बार फिर समाज से जुड़े गंभीर मुद्दों को बड़े पर्दे पर दिखाने की कोशिश करती है। इस बार कहानी पहले से ज्यादा भावनात्मक, संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण नजर आ रही है। टीजर देखने के बाद दर्शक सोचने पर मजबूर हो जाते हैं।

तीन लड़कियां, एक कहानी और गहरी साजिश
टीजर में तीन हिंदू लड़कियों की जिंदगी दिखाई गई है, जिनकी दुनिया अचानक बदल जाती है। इन किरदारों को उल्का गुप्ता, ऐश्वर्या ओझा और अदिति भाटिया ने निभाया है। कहानी में दिखाया गया है कि तीनों लड़कियां मुस्लिम युवकों के प्यार में पड़ती हैं, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें एहसास होता है कि यह प्यार नहीं बल्कि एक सोची-समझी साजिश है। भरोसे से शुरू हुए रिश्ते बाद में धोखे और जबरन धर्म परिवर्तन जैसी गंभीर स्थिति में बदल जाते हैं।
The Kerala Story 2: अब चुप नहीं, सवाल और संघर्ष
टीजर के कुछ दृश्यों में तीनों लड़कियां हिजाब पहने हुए नजर आती हैं और अपना दर्द बयां करती हैं। वे बताती हैं कि कैसे उन्हें प्यार के जाल में फंसाकर उनका धर्म बदलवाया गया। लेकिन इस बार कहानी यहीं नहीं रुकती। ये लड़कियां खुद को सिर्फ हालात का शिकार मानकर चुप नहीं रहतीं, बल्कि सवाल उठाती हैं, आवाज बुलंद करती हैं और अपने साथ हुए धोखे का सामना करने का फैसला करती हैं।
टीजर के अंत में एक मजबूत संवाद सुनाई देता है, “अब सहेंगे नहीं… लड़ेंगे।” यह डायलॉग फिल्म के पूरे संदेश को साफ कर देता है।
THE KERALA STORY 2. The film is releasing on 27 th Feb. It’s a big and bold step to expose what’s happening nationwide. #thekeralastory #thekeralastory2 #vipulshah #lovejihad #news pic.twitter.com/9EW5mTvvwU
— Neetu Kumar (@neetukumar02) January 30, 2026
दमदार निर्देशन और चुनौतीपूर्ण विषय
इस फिल्म का निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने किया है और इसे आशीष ए. शाह ने सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले सह-निर्मित किया है। फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कामाख्या नारायण सिंह ने किया है। ‘द केरल स्टोरी 2: गोज़ बियॉन्ड’ को 27 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
गौरतलब है कि फिल्म के पहले भाग ‘द केरल स्टोरी’ में अदा शर्मा, योगिता बिहानी और सिद्धि इदनानी मुख्य भूमिका में थीं। उस फिल्म में केरल की तीन हिंदू लड़कियों—शालिनी, नीमा और गीतांजलि—की कहानी दिखाई गई थी, जो धर्म परिवर्तन के एक छिपे हुए एजेंडे का शिकार बन जाती हैं और बाद में उन्हें आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन से जोड़ा जाता है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी।







