Home » News » साफ हवा में टॉप पर देश का ये शहर, प्रदूषण के मामले में दिल्ली से आगे NCR के ये शहर, देखें डेटा

साफ हवा में टॉप पर देश का ये शहर, प्रदूषण के मामले में दिल्ली से आगे NCR के ये शहर, देखें डेटा

Delhi NCR Air Pollution October 2025

Air Pollution October 2025: बीते महीने अक्टूबर में राजधानी दिल्ली की हवा जहरीली रही। हर साल दिवाली के बाद शरद दिनों में दिल्ली का प्रदूषण स्तर बढ़ जाता है। लेकिन इस बार सबसे ज्यादा खराब हालत नोएडा अथवा गाजियाबाद के रहे। हाल ही में आई नई स्टडी के अनुसार दिल्ली अक्टूबर माह का छठा सबसे प्रदूषित शहर रहा वहीं सबसे अधिक प्रदूषण स्थान ने हरियाणा का धरूहेड़ा का नाम बताया गया। रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार एनसीआर के अधिकतर शहर लगातार खतरनाक लेवल का पीएम 2.5 झेल रहे हैं।

धरूहेड़ा बना देश का सबसे प्रदूषित शहर, दिल्ली और एनसीआर के शहरों की हवा सबसे खराबधरूहेड़ा बना देश का सबसे प्रदूषित शहर, दिल्ली और एनसीआर के शहरों की हवा सबसे खराब
धरूहेड़ा बना देश का सबसे प्रदूषित शहर, दिल्ली और एनसीआर के शहरों की हवा सबसे खराब

 

Air Pollution October 2025: अक्टूबर महीने में प्रदूषण स्तर पर दिल्ली छठे स्थान पर है, तो वहीं राजधानी के पड़ोसी शहरों जैसे  गाजियाबाद और नोएडा की रैंकिंग और भी आगे रही। रिपोर्ट में मुताबिक दिल्ली में अक्टूबर में औसत पीएम 2.5 स्तर 107 µg/m³ रहा जो सितंबर महीने के औसत 36 µg/m³ से तीन गुना अधिक है।

आपको बता दें, सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (CREA) की तरफ से जारी मंथली एयर क्वालिटी स्नैपशॉट रिपोर्ट में से जानकारी सामने आई है। इस मंथली रिपोर्ट में देश के सबसे जहरीले और साफ शहरों का पूरा डेटा बताया गया है।

दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद भी नहीं बचे पीछे

Air Pollution October 2025: इस रिपोर्ट की माने तो अक्टूबर महीने में दिल्ली से ऊपर इस बार हरियाणा का धरूहेड़ा 2.5 का औसत स्तर 123 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर (µg/m³) के साथ देश का सबसे अधिक प्रदूषित शहर रहा। जो ये राष्ट्रीय स्वच्छ वायु मानक (NAAQS) की सीमा के आंकड़ों से काफी ज्यादा है। बीते माह धरूहेड़ा में 77% दिनों में वायु गुणवत्ता मानक से ज्यादा रही। रिपोर्ट् बताया गया है कि इसमें से 2 दिन ‘सीवियर’ और 9 दिन ‘वेरी पुअर’ कैटेगरी में रहे।

सबसे अधिक 10 प्रदूषित शहरों में 4 शहर उत्तर प्रदेश और 4 शहर हरियाणा के सामने आए है। यानी धरूहेड़ा के बाद हापुड़, रोहतक, बल्लभगढ़, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, भिवाड़ी, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम का नाम सबसे प्रदूषित शहरों में रहा।

GRAP से नहीं बनेगी बात, ज़रूरत दीर्घकालिक उपायों की

Air Pollution October 2025: इस रिपोर्ट ने साफ कर दिया है कि GRAP जैसे उपाय ही सिर्फ इस परेशानी से राहत नहीं दिल सकती। रिपोर्ट में कहा गया कि लॉन्ग टर्म सॉल्यूशंस और सालभर लागू की जाने वाली योजनाएं बनाना बहुत जरूरी है।

साफ हवा में शिलॉन्ग टॉप पर

Air Pollution October 2025: वहीं इस रिपोर्ट में देश के सबसे साफ शहरों के नाम भी सामने आए है। अक्टूबर महीने में 2.5 का औसत स्तर सिर्फ 10 µg/m³ दर्ज करते हुए मेघालय का शिलॉन्ग देश का सबसे साफ शहर रहा। भारत से 10 सबसे साफ शहरों में 4 कर्नाटक, 3 तमिलनाडु, 1 मेघालय, 1 सिक्किम और 1 छत्तीसगढ़ के शहर शामिल है।

इसके अलावा भारत के NAAQS मानक (60 µg/m³) से 249 शहरों में से 212 शहरों का पीएम 2.5 स्तर से कम रहा। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के सुरक्षित स्तर 15 µg/m³ के भीतर मात्र 7 शहर ही रहे। अक्टूबर माह में देश की हवा की गुणवत्ता बहुत ही तेजी से गिरी। खासकर, उत्तर भारत की हवा की गुणवत्ता में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली।

Read More: सपने देखना बंद न करें, आपको नहीं पता किस्मत कहां ले जाएगी: हरमनप्रीत कौर

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल