Home » मध्य प्रदेश » इंदौर के महू में हुआ हादसा, खाई में गिरी बस और कार, 3 की मौत

इंदौर के महू में हुआ हादसा, खाई में गिरी बस और कार, 3 की मौत

INDORE NEWS : इंदौर जिले के महू में सोमवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, ओंकारेश्वर से इंदौर लौट रही यात्रियों से भरी बस और एक कार में भेरूघाट के पास जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें 2 महिलाओं समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 यात्री घायल हुए हैं। हादसा रात करीब 9:40 बजे सिमरोल के पास हुआ।

बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस ड्राइवर ने शराब पी रखी थी और गाड़ी तेज रफ्तार में चला रहा था। यात्रियों ने कई बार उसे सावधान किया, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। घाट के मोड़ पर सामने से आ रही कार से टक्कर होते ही बस खाई में लुढ़क गई।

मौके पर पहुंची टीम

INDORE NEWS : घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। अंधेरा होने की वजह से राहत कार्य में दिक्कतें आईं। कई यात्रियों को बस के कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। करीब 12 एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। 9 घायलों को इंदौर के एमवाय अस्पताल और 4 को महू के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों के नाम

हादसे में जिनकी मौत हुई उनमें पद्मा बाई (45) निवासी तिलक नगर इंदौर, राहुल (25) निवासी देवरिया, उत्तर प्रदेश और अनिता (40) निवासी न्यू गोरी नगर, इंदौर शामिल हैं। फिलहाल, तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

घायलों के नाम

एमवाय अस्पताल में भर्ती घायलों में चिंतेश और उनकी पत्नी सरला (न्यू गोरी नगर), प्रियांशु (सूरत), नवल किशोर और नेहा (मैनपुरी, यूपी), कबीर और सरला (पुणे), प्रतीक तिवारी (बीजलपुर) और अजहर (जूना रिसाला) शामिल हैं। वहीं, महू अस्पताल में सुमित, सोनाली, विजय और रामकिशोर का इलाज चल रहा है।

CMHO ने कही ये बात

INDORE NEWS :  मामले में सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी ने बताया कि हादसे में कुल तीन लोगों की मौत हुई है और करीब 30 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। बस को क्रेन की मदद से खाई से बाहर निकाला गया। वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। साथ ही, घायलों के मुफ्त इलाज के निर्देश दिए हैं।

स्थानीय लोगों की मांग

भेरूघाट का यह इलाका पहले भी हादसों के लिए बदनाम रहा है। हादसे के बाद लोगों ने मांग की है कि यहां रोशनी और सुरक्षा के बेहतर इंतज़ाम किए जाएं, ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो। अब देखना यह होगा कि जिम्मेदार प्रशासन मामले में क्या कदम उठाती है।

2-2 लाख रुपए और घायलों का नि:शुल्क उपचार

सीएम मोहन यादव ने अपने एक्स पर कहा कि  इंदौर और महू के बीच एक बस के पलटने के कारण हुए हादसे में तीन नागरिकों की मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है। मृतकों के निकटतम परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2-2 लाख रुपए और घायलों का नि:शुल्क उपचार करने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से दिवंगत की पुण्यात्माओं की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।

 

Written By: Sanjucta

यह भी पढे़ :http://दिग्विजय बोले उमर खालिद बेकसूर, भाजपा ने किया पलटवार

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल