Toxic Movie Update: धुरंधर के बाद एक और बॉलीवुड फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। हम बात कर रहे हैं यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉक्सिक’ की, जो अब बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है। इसी के चलते 21 दिसंबर को इस फिल्म के मुख्य किरदार कियारा आडवाणी का फर्स्ट लुक भी रिलीज़ कर दिया गया है। यह पोस्टर कियारा के किरदार के बारे में काफी कुछ बताता है।
Introducing Kiara Advani as NADIA in – A Toxic Fairy Tale For Grown-Ups#Toxic #ToxicTheMovie @advani_kiara #GeetuMohandas @RaviBasrur #RajeevRavi #UjwalKulkarni #TPAbid #MohanBKere #SandeepSadashiva #PrashantDileepHardikar #KunalSharma #SandeepSharma #JJPerry @anbariv… pic.twitter.com/27aRe1GGVg
— Yash (@TheNameIsYash) December 21, 2025
कियारा का फर्स्ट लुक
फिल्म ‘टॉक्सिक’ में कियारा के साथ एक्टर यश भी नजर आने वाले हैं। रविवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कियारा के किरदार का पोस्टर सभी फैंस के साथ साझा किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “कियारा आडवाणी को नादिया के रूप में पेश करते हुए – ए ‘टॉक्सिक’ फेयरीटेल फॉर ग्रोनअप्स।”
Toxic Movie Update:पोस्टर में कियारा की झलक
इस पोस्टर में कियारा को हम काले रंग के ऑफ-शोल्डर गाउन में देख सकते हैं, जहां वह एक डांस फ्लोर पर खड़ी नजर आ रही हैं। इसी के साथ उन पर स्पॉटलाइट है और उनकी आंखों से आंसू बह रहे हैं।
The Fairy Tale unfolds in 100 days#Toxic #GeetuMohandas @KvnProductions @RaviBasrur #RajeevRavi #UjwalKulkarni #TPAbid #MohanBKere #SandeepSadashiva #PrashantDileepHardikar #KunalSharma #JJPerry @anbariv #MonsterMindCreations pic.twitter.com/ErtQMY3ZqP
— Yash (@TheNameIsYash) December 9, 2025
स्टार कास्ट और डायरेक्टर
फिल्म ‘टॉक्सिक’ को गीथू मोहनदास द्वारा डायरेक्ट किया गया है, जिसमें साउथ के सुपरस्टार यश और कियारा मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही इस फिल्म में तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी, रुक्मिणी वसंत, अक्षय ओबेरॉय और सुदेव नायर को भी देखा जाएगा। बता दें कि यह फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। ‘टॉक्सिक’ फिल्म 19 मार्च, 2026 को उगादी के अवसर पर कुल छह भाषाओं में रिलीज़ होने वाली है।
Toxic Movie Update: बॉक्स ऑफिस क्लैश
‘टॉक्सिक’ फिल्म की रिलीज डेट हाल ही में ब्लॉकबस्टर चल रही धुरंधर फिल्म के सेकंड पार्ट से क्लैश होने वाली है। दरअसल, ‘धुरंधर 2’ सिनेमाघरों में 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होने वाली है और इसके साथ ही संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वार’ भी 20 मार्च 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी। ऐसे में तीनों फिल्मों में जोरदार टक्कर होने का अनुमान है।
ये भी पढ़े… अनुपम खेर और करीना कपूर को याद आए ‘रिफ्यूजी’ के दिन, तस्वीरें शेयर कर करीना को बताया बेहतरीन एक्ट्रेस







