ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » दिल्ली में मस्जिद अतिक्रमण विवाद पर सियासत तेज, सहारनपुर से आग उगले इमरान मसूद, सरकार पर हुए फायर

दिल्ली में मस्जिद अतिक्रमण विवाद पर सियासत तेज, सहारनपुर से आग उगले इमरान मसूद, सरकार पर हुए फायर

Turkman Gate

Turkman Gate: दिल्ली में फैज़-ए-इलाही मस्जिद के कथित अतिक्रमण को लेकर बीती देर रात हालात तनावपूर्ण हो गए। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा और पुलिस पर पथराव किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने उपद्रव में शामिल लोगों की पहचान शुरू कर दी है और कई उपद्रवियों को डिटेन किए जाने की कार्रवाई भी तेज कर दी गई है।

मस्जिदें तोड़ने की साजिश 

इसी बीच इस मुद्दे पर सियासत भी गर्मा गई है। सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कैमरे के सामने आकर इस कार्रवाई को लेकर तीखा और विवादित बयान दिया है। उन्होंने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह अतिक्रमण नहीं, बल्कि मस्जिदें तोड़ने की साजिश है। इमरान मसूद ने कहा कि अब कितनी मस्जिदें तोड़ोगे भाई? अतिक्रमण के नाम पर मस्जिद तोड़ोगे, मदरसों में बुलडोजर चलाओगे। यही सब विदेशों में दिखाया जाता है। आप नफरत फैलाते हो और नफरत फैलाकर अपना राजनीतिक एजेंडा चलाते हो।”

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार में इतना साहस नहीं है कि वह बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का जवाब दे सके। इमरान मसूद ने कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्ल हो रहा है, लेकिन आप उसका जवाब नहीं दे पा रहे। अगर सच में दम है तो अडानी की बिजली काट दीजिए, बांग्लादेश का इलाज हो जाएगा। लेकिन आप ऐसा नहीं करोगे, क्योंकि आपको इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वहां हिंदू मर रहे हैं।”

Turkman Gate: नफरत की राजनीति का चुनावी लाभ के लिए इस्तेमाल 

उन्होंने बंगाल के आगामी चुनावों का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि नफरत की राजनीति को चुनावी लाभ के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “बंगाल का इलेक्शन नीलाम है, वहां की नफरत को भुनाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन सच्चाई यह है कि आज इतनी कायर और डरपोक सरकार पहले कभी नहीं देखी गई, जो बांग्लादेश जैसे देश के सामने बोलने की हिम्मत नहीं कर पा रही।”

इमरान मसूद के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। भाजपा और अन्य दलों की ओर से उनके बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया आने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, दिल्ली में फैज़-ए-इलाही मस्जिद से जुड़े अतिक्रमण और हिंसा के मामले में पुलिस जांच जारी है। प्रशासन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क नजर आ रहा है।

Report BY: दीपक तिवारी

ये भी पढ़े… तुर्कमान गेट बुलडोजर एक्शन पर तिलमिलाए मलिक मोतासिम खान बोले-‘सरकार को सब्र…’

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल