Ujjain Mahakal: नववर्ष पर महाकाल दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं। बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने और सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के कुछ मार्गों पर चौपहिया और तीनपहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
ये मार्ग रहेंगे प्रतिबंधित
प्रतिबंधित मार्गों में हरी फाटक ब्रिज से श्री महाकालेश्वर मंदिर तक, जंतर-मंतर से जयसिंहपुरा चारधाम पार्किंग तक, शंकराचार्य चौक से दानी गेट तक, भूखी माता टर्निंग से नरसिंह घाट तक, दौलतगंज से लोहे के पुल की ओर, कंठाल से छत्रीचौक तक, तेलीवाला से कमरी मार्ग तक, दानी गेट से गणगौर दरवाजा तक, केडी गेट से कमरी मार्ग तक तथा भार्गव तिराहे से टंकी चौराहा तक शामिल हैं।

Ujjain Mahakal: प्रतिबंध के दौरान यहां पार्क होंगे वाहन
श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। इंदौर–देवास–मक्सी मार्ग से आने वाले चौपहिया वाहनों को कर्कराज और भील समाज पार्किंग में खड़ा किया जा सकेगा।
बड़नगर, नागदा और आगर मार्ग से आने वाले दोपहिया वाहनों के लिए हरसिद्धि की पाल पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा इंदौर, देवास और मक्सी मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए नरसिंह घाट पर भी पार्किंग उपलब्ध रहेगी।
कारण यह भी
नववर्ष पर महाकाल मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा परेशान किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि स्मार्ट पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, जबकि पार्किंग स्टाफ वसूली में लगा हुआ है।
सिंहस्थ 2028 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं तथा उनके वाहनों और सामान की सुरक्षा की जिम्मेदारी और भी बढ़ती जा रही है। यदि इस तरह की चोरी की घटनाओं पर अभी रोक नहीं लगाई गई, तो भविष्य में इसकी जवाबदेही कौन लेगा?
Written by- आदित्य शर्मा
ये भी पढ़े…नए साल की पहली पूर्णिमा पर करें ये उपाय, मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद







