UK PM in Mumbai: गुरुवार को मुंबई के राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के बीच महत्वपूर्ण बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने, मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को शीघ्र लागू करने और विकासोन्मुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। दोनों नेताओं का विज़न साफ़ है कि ‘विजन 2030’ के तहत भारत-ब्रिटेन के रिश्तों को और कैसे मजबूत कर आगे बढ़ाया जा सकता है, इस बात पर जोर देंगे। वार्ता के दौरान व्यापार, सुरक्षा, तकनीक और शिक्षा जैसे व्यापक मुद्दे शामिल रहे। दोनों पक्षों ने मिलकर ‘विजन 2030’ के तहत आपसी सहयोग को समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ाने पर सहमति बनाने की प्रतिबद्धता दिखाई। प्रधानमंत्री मोदी और कीर स्टार्मर ने FTA को तेज़ी से अंतिम रूप देने के महत्व पर भी बात की ताकि व्यापार और निवेश के नए रास्ते खुल सकें।
मुंबई में कार्यक्रम और भागीदारी
UK PM in Mumbai: राजभवन की मुलाकात के बाद दोनों प्रधानमंत्री जियो वर्ल्ड सेंटर के लिए रवाना हुए, जहाँ वे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (GFF) 2025 में शामिल हुए — जिसे दुनिया का सबसे बड़ा फिनटेक इवेंट बताया जा रहा है। इस आयोजन का फोकस AI-आधारित वित्तीय समाधानों को मजबूत बनाना और फिनटेक को अधिक समावेशी व सक्षम बनाना है। मोदी और स्टार्मर दोनों ने सीईओ फोरम में भाग लिया और मुख्य सत्रों में भाषण दिए। GFF 2025 में 75 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, लगभग 7,500 कंपनियाँ, 800 वक्ता और 400 प्रदर्शक भाग ले रहे हैं; इस कार्यक्रम में करीब 100,000 से ज़्यादा प्रतिभागियों के आने की उम्मीद जताई गई है। साथ ही लगभग 70 रेगुलेटर भी हिस्सा ले रहे हैं, जो वैश्विक नियामक सहयोग के नए अवसरों का संकेत है।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने मुंबई में एक बैठक की।
(वीडियो: ANI/डीडी न्यूज़) pic.twitter.com/TUNr8c7ZIu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2025
सांस्कृतिक-आर्थिक कड़ी
UK PM in Mumbai: ब्रिटिश प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान यशराज फिल्म्स (YRF) के स्टूडियो का उनका दौरा भी चर्चा में रहा। YRF ने घोषणा की है कि वह 2026 की शुरुआत से यूनाइटेड किंगडम में तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग करेगा — इस कदम से ब्रिटेन में लगभग 3,000 से अधिक नौकरियाँ पैदा होने का अनुमान जताया गया है। स्टार्मर ने इसे बॉलीवुड-ब्रिटेन साझेदारी के सकारात्मक संकेत के रूप में पेश किया और कहा कि यह सहयोग दोनों देशों के आर्थिक रिश्तों को और मजबूत करेगा।

पूर्व तैयारियाँ और अन्य बैठकें
UK PM in Mumbai: मोदी से मिलन से पहले वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी कीर स्टार्मर का मुंबई में स्वागत किया और दोनों के बीच व्यापार और आर्थिक सहयोग के अवसरों पर चर्चा हुई। दोनों देशों के बीच निवेश, विनियमकीय समन्वय और व्यापारिक बाधाओं को कम करने पर भी विचार-विमर्श हुआ। मुंबई दौरो के अंतिम दिन पर हुई यह मुलाकात भारत-ब्रिटेन के रिश्तों में नई दिशा और गति देने की कोशिश मानी जा रही है। FTA, विजन 2030 और फिनटेक-सहयोग पर आगे की योजना दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत कर सकती है।