Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां प्रेम प्रसंग के चलते एक प्रेमी युगल ने मालगाड़ी के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। घटना सोमवार सुबह अजगैन थाना क्षेत्र के जैतीपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दोनों के शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिले, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जीआरपी उन्नाव ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच शुरू कर दी है।
अब पढ़े मामला…
दरअसल, अजगैन थाना क्षेत्र के जैतीपुर स्टेशन मास्टर ने खम्भा संख्या 30/16-18 के बीच ट्रैक पर दो शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। मृतक युवक की पहचान सुरेंद्र (23) पुत्र शिवलाल निवासी जमालपुर गढ़ी, थाना अजगैन, और युवती की पहचान सोनी (20) पुत्री रामलखन निवासी गौरी, थाना सोहरामऊ, जिला उन्नाव के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा। घटना की सूचना पुलिस द्वारा फोन पर मिलने के बाद परिजन जैतीपुर स्टेशन पहुंचे और घटना की जानकारी हुई। परिवार में मां का पहले ही निधन हो चुका है और सुरेंद्र अपने भाई-बहन के साथ रहता था।
क्षेत्र में मातम का माहौल
मामले में मृतका सोनी के परिजनों ने बताया कि उसने कभी किसी परेशानी या प्रेम संबंध का जिक्र घर में नहीं किया। परिवार के अनुसार, दोनों के बीच संबंध होने की जानकारी किसी को नहीं थी और न ही किसी ग्रामीण ने कभी इस बारे में बताया। मृतका के भाई सोनू ने बताया कि उसे सुबह जीआरपी के द्वारा घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद वह स्टेशन पहुंचे तो उसे पता चला कि पड़ोस गांव का रहने वाला युवक भी ट्रेन से कटा है मेरी जानकारी में मेरी बहन का युवक से कोई रिलेशन नहीं है। “मृतक के चाचा ने संतपाल ने बताया हमें नहीं पता सुरेंद्र कब और क्यों घर से निकला। पुलिस ने फोन कर बताया कि ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हमें कभी अंदेशा नहीं था कि वह ऐसा कदम उठा लेगा। फिलहाल जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में मातम का माहौल है।
Report By: पंकज कुमार
ये भी पढ़े… Sambhal News: संभल बवाल की बरसी पर लोगों ने की CM Yogi की तारीफ







