Up drone smuggling: पश्चिमी यूपी एक बार फिर खुफिया एजेंसियों की गहन निगरानी में है। दिल्ली ब्लास्ट मामले में सहारनपुर के अदील की गिरफ्तारी के बाद अब पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार गिरवाने वाले नेटवर्क में बागपत का नाम सामने आते ही सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता कई गुना बढ़ गई है। मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, पिलखुवा, अमरोहा और मुरादाबाद के कई युवकों से पूछताछ के बाद शनिवार को मिली नई जानकारी ने जांच का फोकस पूरी तरह बदल दिया है।
Up drone smuggling: बागपत के दो आरोपियों ने बढ़ाई सुरक्षा एजेंसियों की चिंता
दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए चार हथियार तस्करों में दो आरोपी बागपत के लोहड्डा निवासी रोहन तोमर और बावलिनगर के अजय उर्फ मोनू ने एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। दोनों लंबे समय से दिल्ली में रह रहे थे और कुख्यात संजीव उर्फ जीवा गैंग के सक्रिय सदस्य बताए जाते हैं।

रोहन 12वीं पास है और 2024 में कंकरखेड़ा (मेरठ) में जानलेवा हमले के केस में जेल जा चुका है। वहीं अजय चोरी और अवैध सप्लाई के कई मामलों में पहले भी पकड़ में आ चुका है। पुलिस का दावा है कि यह दोनों गैंगस्टर दिल्ली, हरियाणा और यूपी की कई बड़ी गैंग को हथियार उपलब्ध कराते थे और पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए गिराए गए हथियारों को रिसीव करने की जिम्मेदारी इन्हीं पर थी। यही वजह है कि मामला “उच्च संवेदनशील” श्रेणी में दर्ज किया गया है।

बागपत में एजेंसियों की बढ़ी हलचल
सूत्रों के अनुसार, विभिन्न खुफिया और केंद्रीय एजेंसियों ने बागपत में डेरा डाल दिया है। परिवार का कहना है कि आरोपी युवक करीब 15 साल से दिल्ली में रह रहे थे, लेकिन एजेंसियां यह पुष्टि करने में जुटी हैं कि कहीं उनका स्थानीय युवाओं को जोड़ने का कोई जाल तो नहीं था।
दिशा पाटनी केस से लेकर हाई-प्रोफाइल वारदातों तक बागपत का नाम
हाल ही में अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग में भी बागपत के लोहड्डा और वाजिदपुर के दो छात्रों का नाम सामने आया था। उन पर 1-1 लाख का इनाम घोषित हुआ था। कई अन्य हाई-प्रोफाइल मामलों में भी बागपत के युवकों की भूमिका उजागर होने से यह इलाका सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बन चुका है।
Up drone smuggling: दिल्ली ब्लास्ट के बाद नया संवेदनशील ज़ोन
दिल्ली ब्लास्ट के बाद अब पाकिस्तान समर्थित ड्रोन तस्करी नेटवर्क में बागपत का नाम जुड़ना इस क्षेत्र को दोबारा संवेदनशील ज़ोन की श्रेणी में खड़ा कर रहा है। फिलहाल, पूरे पश्चिमी यूपी पर खुफिया एजेंसियों की पैनी नजर बनी हुई है।
Reported by: यश मित्तल
यह भी पढ़ें: Delhi blast: लाल किले धमाके के पीछे का ‘ड्रोन गेम’, जिसका समय रहते पर्दाफाश हो गया







