Home » उत्तर प्रदेश » UP Home Guard Bharti 2025: 45 हजार से अधिक होमगार्ड पदों पर भर्ती की नोटिफिकेशन जारी, इस महीने शुरू होगा आवेदन

UP Home Guard Bharti 2025: 45 हजार से अधिक होमगार्ड पदों पर भर्ती की नोटिफिकेशन जारी, इस महीने शुरू होगा आवेदन

UP Home Guard Bharti 2025

UP Home Guard Bharti 2025: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार का एक बड़ा अवसर सामने आया है। दरअसल, राज्य सरकार ने लंबे इंतजार के बाद 45,000 से अधिक होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती को मंजूरी दे दी है। इस बार की भर्ती प्रक्रिया में कई अहम बदलाव किए गए हैं। अब 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र होंगे। पूरी प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) के माध्यम से आयोजित की जाएगी। शासन ने इसके लिए आधिकारिक गाइडलाइन और नई होमगार्ड एनरोलमेंट मार्गदर्शिका जारी कर दी है। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई से शुरू होने की संभावना है। उम्मीदवारों को केवल अपने मूल जिले में उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार आवेदन करना होगा।

10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य

UP Home Guard Bharti 2025: आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

ये होगी चयन प्रक्रिया

UP Home Guard Bharti 2025: भर्ती पूरी तरह मेरिट आधारित होगी। सबसे पहले 100 अंकों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसकी अवधि दो घंटे होगी और इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। सफल अभ्यर्थियों को आगे शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षा (PST) और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए 152 सेमी तय की गई है। अंतिम चयन सूची जारी होने के बाद कोई वेटिंग लिस्ट नहीं बनाई जाएगी। यह भर्ती न केवल प्रदेश के युवाओं को स्थायी रोजगार का अवसर प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें राज्य की सुरक्षा व्यवस्था में अहम योगदान देने का मौका भी देगी।

ये भी पढे़… Bihar Election 2025: कैसे पूरे करेंगे तेजस्वी अपने वादे? विकास योजनाओं पर फंड की कमी बनी बड़ी चुनौती

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल