UP Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक मदरसे पर गंभीर आरोप लगा है। छात्रा के परिवार का कहना है कि मदरसा प्रबंधन ने सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली उनकी बेटी से ‘वर्जिनिटी सर्टिफिकेट’ (कौमार्य प्रमाणपत्र) जमा करने की मांग की। ऐसा न करने पर छात्रा को टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) देकर संस्थान से निकालने की धमकी दी गई।
परिजनों ने की पुलिस से शिकायत
UP Moradabad News: पीड़िता के परिजनों ने इस संबंध में पाकबड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। परिवार ने आरोप लगाया कि जामिया असानुल बनात गर्ल्स कॉलेज (मदरसा), जो पाकबड़ा क्षेत्र में स्थित है, ने छात्रा को आठवीं कक्षा में प्रमोशन देने से पहले यह अनुचित शर्त रखी। परिजनों का कहना है कि जब वे अपनी बेटी को मदरसे छोड़ने पहुंचे, तो प्रबंधन ने उनसे यह सर्टिफिकेट मांगा। परिवार के अनुसार, हमें स्पष्ट रूप से कहा गया कि जब तक वर्जिनिटी सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएगा, बच्ची को प्रवेश नहीं मिलेगा।
मदरसा प्रबंधन पर अभद्रता का आरोप
UP Moradabad News: शिकायत में परिवार ने यह भी दावा किया कि सर्टिफिकेट देने से इनकार करने पर मदरसा प्रबंधन ने बच्ची को कक्षा से निकाल दिया और टीसी लेने को कहा। साथ ही, परिवार के साथ अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया गया है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में लिखा कि इस पूरे प्रकरण से उनकी बेटी मानसिक रूप से आहत है और मदरसे ने उनके परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है।
पुलिस जांच में जुटी
UP Moradabad News: इस मामले में पाकबड़ा थाना प्रभारी (SHO) महेश मावी ने बताया कि परिजनों ने 14 अक्टूबर को शिकायत दी थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। लेकिन जांच के दौरान अब तक परिजन आगे नहीं आए हैं। SHO ने कहा कि परिवार से संपर्क नहीं हो पा रहा है, इसलिए जांच फिलहाल अधूरी है। जब वे सामने आएंगे, तब आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।







