Home » उत्तर प्रदेश » UP News: अखिलेश से मुलाकात के बाद बोले आजम खान- ‘मैं सबसे बड़ा माफिया हूं’

UP News: अखिलेश से मुलाकात के बाद बोले आजम खान- ‘मैं सबसे बड़ा माफिया हूं’

Akhilesh Yadav, aazam khan

UP News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में आज एक बार फिर समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान का नाम सुर्खियों में बना हुआ है। वजह है सपा मुखिया अखिलेश यादव और आजम खान की दूसरी मुलाकात है। लेकिन इस बार अखिलेश नहीं बल्कि आजम उनसे मिलने उनके घर पहुंचे थे। इससे पहले दोनों नेताओं के बीच मुलाकात 8 अक्टूबर को हुई थी। उधर, आज हुई इस मुलाकात से राजनीतिक गलियार में हड़कंप मच गया है क्योंकि आजम ने सीएम योगी के बयान पर कहा कि मैं सबसे बड़ा माफिया हूं।

पत्रकारों से बात कर क्या बोले आजम?

UP News: अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद आजम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कुछ हाले दिल उन्होंने कहा, कुछ हाले दिल हमने कहा। उन्होंने आगे कहा कि आजम खान सपा प्रमुख से मुलाकात के बाद देश का माहौल खराब हो रहा है। इसलिए बदलाव के लिए सबको एक साथ आना और एकजुट होना बहुत जरूरी है। सीएम योगी के माफिया मुक्त के बयान पर आजम ने कहा कि मैं खड़ा तो हूं सबसे बड़ा माफिया आपके सामने, में न-1 माफिया हूं, मुझसे बड़ा माफिया कौन है? हमारी मिसाले दी जाएंगी।

अखिलेश ने X पर शेयर की फोटो

UP News: वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने मुलाकात को लेकर X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि न जाने कितनी यादें संग ले आए, जब वो आज हमारे घर पर आए! ये जो मेलमिलाप है यही हमारी साझा विरासत है। इस मुलाकात को लेकर अब राजनीतिक गलियारों में सियासी बवाल तेज हो गया है।

अखिलेश परिवार के साथ मेरा नाता 45 साल पुराना

UP News: गौरतलब है कि इससे पहले आईएएनएस के साथ बातचीत में आजम खान से जब यह पूछा गया कि जब आप जेल में थे, तो क्या आपको उम्मीद थी कि अखिलेश यादव मिलने आएंगे। इस पर आजम खान ने कहा कि अखिलेश यादव जेल में भी कई बार आए थे। पिछली बार जब मैं तीन साल जेल में रहा था, तब भी आए थे, और अभी हाल ही में भी आए। किसी के आने या न आने से रिश्ते बनते या बिगड़ते नहीं हैं। जब किसी से हमारा वैचारिक और ऐतिहासिक लगाव हो, तो वह रिश्ता बना रहता है। उनके परिवार के साथ मेरा नाता लगभग 45 साल पुराना है। रिश्ते नहीं टूट जाते। उन्होंने कहा कि किसी रिश्ते को छोड़ना अच्छी चीज नहीं है। जब भी आपको पता चले कि मुझे किसी ने छोड़ दिया, गलती उसकी होगी, मेरी नहीं होगी। मैं छोड़ने में यकीन नहीं करता। जिस घर से 45 साल से रिश्ते हों, उन्हें कैसे छोड़ सकता हूं? शिकवा, शिकायत, गलतफहमी हो सकती है, वह कल भी थी, आज भी है, कल भी होगी।

ये भी पढ़े… Vande Mataram: लखनऊ में बोले CM Yogi, ‘वंदे मातरम्’ ने आज़ादी के जज़्बे को बढ़ाकर भारत को नई दिशा दी’

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल