Up news: जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र से शुक्रवार को एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां दिनदहाड़े स्कूल परिसर के भीतर 11वीं कक्षा के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया और स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया, जिससे कुछ समय के लिए कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई।
स्कूल परिसर में दिनदहाड़े हत्या
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज के खेल मैदान में यह वारदात हुई। मृतक छात्र की पहचान 11वीं कक्षा के छात्र सुधीर भारती के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुधीर खेल के मैदान में मौजूद था और कुछ छात्रों को मोटरसाइकिल चलाना सिखा रहा था। इसी दौरान मोहल्ले की पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी ने अचानक हिंसक रूप ले लिया और आरोपी ने कथित तौर पर देसी पिस्तौल से गोली चला दी। गोली सुधीर को लगते ही वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
Up news: छात्रों और शिक्षकों में आक्रोश
स्कूल परिसर में दिनदहाड़े हुई इस वारदात से छात्रों और शिक्षकों में भारी आक्रोश फैल गया। हालात को देखते हुए एहतियातन स्कूल को बंद कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
Up news: आरोपी हिरासत में, इलाके में तनाव
छात्र की हत्या के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है। हालांकि गिरफ्तारी के तरीके को लेकर स्थानीय लोगों और परिजनों में नाराजगी देखने को मिली। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और कुछ लोग पुलिस वाहनों के सामने लेट गए। बताया जा रहा है कि आरोपी की मां राजकुमारी को भी उत्तेजित भीड़ ने घेर लिया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।
भारी पुलिस बल तैनात
Up news: हालात की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी राजकरण नैय्यर स्वयं मौके पर पहुंचे और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, हालांकि इलाके में अब भी तनाव का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: रायपुर एयरपोर्ट पर ऑन-ड्यूटी TI का धार्मिक आस्था प्रदर्शन पड़ा भारी







