Up News: उत्तर प्रदेश में भाजपा के ब्राह्मण विधायकों की बैठक को लेकर सियासी हलचल तेज है। इसी बीच प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
बॉलीबॉल चैंपियनशिप का दिया निमंत्रण
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी भी मौजूद थे। दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 4 से 11 जनवरी के बीच वाराणसी में आयोजित होने वाली नेशनल बॉलीबॉल चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया। यह मुलाकात आधिकारिक तौर पर इसी निमंत्रण को लेकर बताई जा रही है।
Up News: एक्स पर साझा की मुलाकात की जानकारी
ब्रजेश पाठक ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आत्मीय भेंट कर उनका स्नेहिल सानिध्य और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने प्रधानमंत्री का समय देने के लिए आभार भी जताया।
आज दिल्ली में विश्व के लोकप्रिय नेता, हमारे पथ प्रदर्शक, प्रेरणास्रोत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी से आत्मीय भेंटकर स्नेहिल सानिध्य व कुशल मार्गदर्शन प्राप्त किया। अपना बहुमूल्य समय व मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए मा० प्रधानमंत्री जी आपका हृदय से आभार… pic.twitter.com/kk2aB8OcRm
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) December 26, 2025
राजनीतिक मायनों पर चर्चा
हालांकि, इस मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। कुछ राजनीतिक विश्लेषक इसे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बढ़ते राजनीतिक कद से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि कुछ इसे भाजपा की रणनीति का हिस्सा मान रहे हैं। ब्रजेश पाठक को सत्ता पक्ष में ब्राह्मण समाज के एक सशक्त चेहरे के रूप में देखा जाता है।
Up News: बैठक में गैरमौजूदगी पर भी नजर
गौरतलब है कि ब्राह्मण विधायकों की बैठक में ब्रजेश पाठक की मौजूदगी नहीं थी। ऐसे में प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात को उसी संदर्भ में भी देखा जा रहा है। फिलहाल, इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक चर्चाओं का दौर जारी है।







