UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर बेटी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया तो तय मानिए अगले चौराहे पर यमराज टिकट काटने के लिए खड़ा होगा। अगर किसी को टिकट कटाना हो तो छेड़छाड़ करे, ये केवल योगी सरकार कर सकती है। इस दौरान सीएम योगी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन पर भी जमकर निशाना साधा।
नौजवानो के रोजगारों में डालते थे डकैती
UP News: सीएम योगी ने आगे कहा कि 2017 के पहले इस प्रदेश में केवल सैफई परिवार के बारे में सोचते थे, घूम फिरकर सब वही चाचा-भतीजा, महाभारत के सभी रिश्ते आते थे। समाजवादी पार्टी के मंत्री, मुख्यमंत्री सब माफिया के सामने नाक रगड़ते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। एक ही परिवार के सारे लोग सरकारी योजनाओं, नौकरियों में लूट मचाते थे, डकैती डाल देते थे। उत्साह के उमंग को दंगों की भेंट चढ़ा देते थे। वे नौजवानो के रोजगारों में डकैती डालते थे।
डबल इंजन की भाजपा सरकार ने कहा कि ‘परिवारवाद’ से नहीं, पूरे प्रदेश को परिवार मानकर काम करना होगा… pic.twitter.com/DzI8mx7hCi
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 15, 2025
वहीं दूसरी तरफ इस मौके पर यूपी सरकार के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से केंद्र की सत्ता में आए हैं वो आम लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए काम कर रहे हैं। प्रदेश में कन्या सुमंगला योजना से 26 लाख 24 हजार लोगों को लाभ मिला है। इसी तरह सामूहिक विवाह योजना से गरीब कन्याओं का विवाह करवाया गया है। वित्तमंत्री ने महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के लिए चल रही अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश की महिलाओं की सबसे ज्यादा चिंता की है। मुद्दई हरगिज न कर पाएगा बांका बाल तक, मोदी योगी गूंजेगा भारत में सौ साल तक।
महिलाओं को दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर
UP News: दिवाली के खास मौके पर योगी सरकार महिलाओं के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। दरअसल, आज सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान कहा कि “मुफ्त एलपीजी सिलेंडर रिफिल योजना” की शुरुआत करेंगे। जो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ध्यान में रखते हुए शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत प्रदेश की 1.86 करोड़ महिला लाभार्थियों को वर्ष 2025-26 में दो बार निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल की सुविधा दी जाएगी। योजना का उद्देश्य महंगाई के दौर में गरीब परिवारों को आर्थिक राहत देना और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देना है।
ये भी पढ़े… UP News: SP आरती सिंह की इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई क्लास, हिरासत में लेने के दिए आदेश, जानें क्या है मामला…