UP News: अमरोहा जनपद में स्टेट हाईवे पर युवकों द्वारा जानलेवा स्टंट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमरोहा–बिजनौर मार्ग पर स्थित गांव मखदुमपुर के पास का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
स्टेट हाईवे पर दौड़ रही है कार
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक कार तेज रफ्तार में स्टेट हाईवे पर दौड़ रही है। कार के अंदर बैठे युवक न केवल यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, बल्कि अपनी और दूसरों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं। वीडियो में एक युवक चलती कार की खिड़की से आधा बाहर निकलकर खतरनाक स्टंट करता दिखाई दे रहा है, जबकि तीन अन्य युवक कार की छत पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कार सड़क पर सामान्य ट्रैफिक के बीच से गुजर रही है, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर पहले से ही भारी वाहनों का आवागमन रहता है और ऐसे में इस तरह की लापरवाही किसी भी वक्त जानलेवा दुर्घटना का कारण बन सकती थी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हादसा नहीं हुआ, लेकिन वीडियो ने युवाओं की गैर-जिम्मेदाराना हरकतों को उजागर कर दिया है। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई है।
UP News: पुलिस बोली होगी कड़ी कार्रवाई
थाना नौगांवा सादात के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आ चुका है। उन्होंने कहा कि वीडियो के आधार पर स्टंट करने वाले युवकों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही जिस कार से यह स्टंट किया गया है, उसके रजिस्ट्रेशन नंबर का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की स्टंटबाजी कानूनन अपराध है और इससे सड़क सुरक्षा को गंभीर खतरा होता है। पहचान होने के बाद संबंधित युवकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम सहित अन्य सुसंगत धाराओं में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Report BY: मौ. अजीम
ये भी पढ़े… कर्नाटक सरकार के सुधांशु त्रिवेदी ने खोले धागे ‘6,000 करोड़ के शराब घोटाले का लगाया आरोप’







