UP NEWS : वंदे मातरम् को लेकर मुस्लिम समुदाय के एक वर्ग द्वारा विरोध के बीच पूर्व सांसद और सपा नेता डॉ. एस.टी. हसन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुसलमान अपनी मातृभूमि और जन्मभूमि के लिए अपनी जान और खून दे सकता है, लेकिन पूजा नहीं कर सकता।
हम वंदे मातरम् नहीं गा सकते- हसन
UP NEWS : डॉ. हसन ने कहा, “हम अपनी मातृभूमि के लिए सब कुछ कुर्बान कर सकते हैं, लेकिन पूजा नहीं कर सकते। पूजा उसी की होती है जिसने इंसान को पैदा किया है, जो सबका मालिक और पालनहार है। इसलिए हम वंदे मातरम् नहीं गा सकते, क्योंकि वह धरती की पूजा का प्रतीक है।”
हिंदू-मुस्लिम सियासत को हवा देने का प्रयास
उन्होंने कहा कि यह विवाद कोई नया नहीं है बल्कि पिछले 100 वर्षों से चलता आ रहा मुद्दा है। उन्होंने सवाल उठाया कि “जब बिहार में चुनाव चल रहे हैं, तब यह मुद्दा उठाने की क्या ज़रूरत थी? इससे साफ पता चलता है कि हिंदू-मुस्लिम सियासत को फिर हवा देने की कोशिश की जा रही है।”
सभी एक ही शक्ति की आराधना करते
UP NEWS : डॉ. हसन ने कहा कि “हम मुसलमान अपने अल्लाह की इबादत करते हैं, बाकी लोग ईश्वर, गॉड या वाहेगुरु कहते हैं – सभी एक ही शक्ति की आराधना करते हैं। लेकिन मुसलमान दुनिया की किसी और चीज की पूजा नहीं कर सकता। हमारी धार्मिक शिक्षाएं कहती हैं कि इंसान सबसे श्रेष्ठ है (‘अशरफुल मशाल्लुकात’), और प्रकृति – जैसे पेड़, पौधे, नदियां, हवा – इंसान की सेवा के लिए बनाई गई हैं, न कि इंसान उनकी पूजा करे।”
देश के लिए कुर्बानी देने को तैयार, पूजा नही कर सकते
UP NEWS : उन्होंने आगे कहा, “हम तन-मन-धन से अपने देश के लिए कुर्बानी देने को तैयार हैं, लेकिन पूजा नहीं कर सकते। पूजा केवल उसी की की जाती है जिसने हमें पैदा किया है, जो सबका मालिक है।” यह बयान ऐसे समय आया है जब वंदे मातरम् को लेकर देश के कई हिस्सों में बहस छिड़ी हुई है और राजनीतिक दल इसे चुनावी मुद्दा बना रहे हैं।
वंदे मातरम् विवाद पर सपा नेता डॉ. एस.टी. हसन बोले “हम अपनी मातृभूमि के लिए जान दे सकते हैं, लेकिन पूजा नहीं कर सकते। पूजा सिर्फ उसी की होती है जिसने इंसान को पैदा किया है।”#VandeMataram #STHasan #Moradabad #SamajwadiParty pic.twitter.com/LEq4RAcEyP
— Mukesh Tiwari journalist (@mukativr316646) November 8, 2025
ये भी पढ़े .. BIHAR ELECTION : लालू का मकसद विकास नहीं, बेटे को मुख्यमंत्री बनाना- शाह







