Up news: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की बिसौली तहसील से प्रशासनिक लापरवाही और असंवेदनशील व्यवहार का एक गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत दूंदपुर के ग्रामीण जब ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर तहसील कार्यालय पहुँचे, तो उन्हें न्याय मिलने के बजाय कथित तौर पर अपमानजनक रवैये का सामना करना पड़ा।
एक महीने से शिकायत, लेकिन कार्रवाई नहीं
ग्राम पंचायत दूंदपुर, ब्लॉक आसफपुर निवासी सोनू पुत्र स्वर्गीय रमेश का कहना है कि वे पिछले एक महीने से ग्राम समाज की भूमि पर हुए अवैध कब्जे को लेकर तहसील स्तर पर लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। “रविवार तक कब्जा हट जाएगा”, तहसीलदार का आश्वासन, शिकायतकर्ता के अनुसार, जब वे इस मामले में तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला से मिले तो उन्हें आश्वासन दिया गया कि “रविवार तक कब्जा हटा दिया जाएगा, और अगर ऐसा नहीं हुआ तो सोमवार को स्वयं जाकर कार्रवाई की जाएगी।”
Up news: मुख्यमंत्री का नाम लेते ही बिगड़ा माहौल
मामला उस समय गंभीर हो गया जब शिकायतकर्ता ने कहा कि यदि तय समय तक कब्जा नहीं हटता है, तो वे अपनी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुँचाएंगे।
इस पर तहसीलदार के कथित तौर पर नाराज़ हो जाने और यह कहने का आरोप लगाया जा रहा है: “ज्यादा नेता मत बनो, योगी जी के पास चले जाओ।”
Up news: ऑडियो रिकॉर्डिंग होने का दावा
शिकायतकर्ता सोनू का दावा है कि इस पूरी बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग उनके पास मौजूद है। बताया जा रहा है कि यह रिकॉर्डिंग जल्द ही सोशल मीडिया और मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सामने आ सकती है, जिससे प्रशासनिक स्तर पर हलचल तेज़ हो गई है।
प्रशासनिक कार्यशैली पर उठे सवाल
ग्रामीणों का कहना है कि जब जिम्मेदार अधिकारी ही इस तरह की भाषा और रवैया अपनाएंगे, तो आम जनता न्याय के लिए कहाँ जाएगी। इस पूरे प्रकरण ने प्रशासन की कार्यप्रणाली और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अब उठ रहे अहम सवाल
Up news: क्या ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे को जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है? क्या शिकायतकर्ता को दबाने या डराने का प्रयास किया गया? यदि ऑडियो रिकॉर्डिंग सही पाई जाती है, तो क्या संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी? ग्रामीणों की मांग, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और, जिलाधिकारी बदायूं से मांग की है कि: पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएऑडियो रिकॉर्डिंग की सत्यता की जांच हो, दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए। शिकायतकर्ता का विवरण: नाम: सोनू पुत्र स्वर्गीय रमेश, निवासी: ग्राम पंचायत दूंदपुर, ब्लॉक: आसफपुर, तहसील: बिसौली
जिला: बदायूं, उत्तर प्रदेश।
यह भी पढ़ें: KGMU रेप और धर्मांतरण केस, फरार डॉक्टर रमीजुद्दीन गिरफ्तार







