Home » उत्तर प्रदेश » UP News: ‘माफिया के सामने नाक रगड़ते थे’ CM Yogi ने अखिलेश यादव को रगड़ा, खोल दिए पुराने चिट्ठे!

UP News: ‘माफिया के सामने नाक रगड़ते थे’ CM Yogi ने अखिलेश यादव को रगड़ा, खोल दिए पुराने चिट्ठे!

सीएम योगी अखिलेश यादव

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सपा को प्रदेश की जनता की नहीं, बल्कि सिर्फ अपने परिवार की चिंता है। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव की राजनीति विकास नहीं, वंशवाद पर टिकी है। दरअसल, बीते दिन बुधवार को राजधानी लखनऊ लोकभवन में सीएम योगी ने दीपावली त्योहार से पहले महिलाओं को बड़ा तोहफा देते हुए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1.86 करोड़ परिवारों को निशुल्क सिलेंडर और 1,500 करोड़ रुपये की धनराशि से सब्सिडी वितरण किए। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पहले जो यूपी का सीएम था वो गुंडों के सामने नाक रगड़ता था।

UP News: एक ही परिवार के सारे लोग लूट रहे थे 

समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि याद करिए साल 2014 से पहले रसोई गैस जिनके कनेक्शन थे उन्हें भी नहीं मिल पाती थी और लोगों को कनेक्शन के लिए भी घूस देनी पड़ती थी। लेकिन पिछले 11 साल में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की वजह से 11 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त में रसोई गैस सिलेंडर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2017 से पहले यूपी में सैफई परिवार के अलावा कोई किसी को नहीं पूछता था। चाचा-भतीजा अपने परिवार से अलग किसी को कुछ नहीं देते थे। महाभारत के सभी रिश्ते में उसमें आते थे, एक ही परिवार के सारे लोग उसे लूट लेते थे। विकास के कार्य के पैसों में यह लोग डकैती डालते थे। हर जिले में इनके द्वारा पाले हुए गुंडे अपराध करते थे। पहले जो यूपी का सीएम था वो गुंडों के सामने नाक रगड़ता था। लेकिन, अब आप सभी को पता है कि इन माफिया और गुंडों का क्या हाल होता है। अब किसी ने बेटी के साथ छेड़छाड़ की तो उसके लिए अगले चौराहे पर यमराज खड़ा है। हमने हर बेटी, व्यापारी और हर वर्ग को सुरक्षा दी है। एक ही परिवार के सारे लोग सरकारी योजनाओं, नौकरियों में लूट मचाते थे, डकैती डाल देते थे। उत्साह के उमंग को दंगों की भेंट चढ़ा देते थे। वे नौजवानो के रोजगारों में डकैती डालते थे।

वहीं दूसरी तरफ इस मौके पर यूपी सरकार के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से केंद्र की सत्ता में आए हैं वो आम लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए काम कर रहे हैं। प्रदेश में कन्या सुमंगला योजना से 26 लाख 24 हजार लोगों को लाभ मिला है। इसी तरह सामूहिक विवाह योजना से गरीब कन्याओं का विवाह करवाया गया है। वित्तमंत्री ने महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के लिए चल रही अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश की महिलाओं की सबसे ज्यादा चिंता की है। मुद्दई हरगिज न कर पाएगा बांका बाल तक, मोदी योगी गूंजेगा भारत में सौ साल तक।

ये भी पढ़े… Bihar Election 2025: बिहार में चुनावी बिगुल फूंकेंगे CM योगी, आज दानापुर-सहरसा में भरेंगे हुंकार

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल