Up news: लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। दो सगी बहनें राधा (27) और जिया (24) सिंह ने अपने पालतू डॉग की बीमारी के कारण फिनायल पी लिया। इलाज के बावजूद उनके डॉग की तबीयत में सुधार नहीं हुआ था, जिससे दोनों बहनों का डिप्रेशन बढ़ गया। दोनों की मौत हो गई और देर शाम उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मानसिक परेशानी के कारण दूरियाँ
परिवार और पड़ोसियों का कहना है कि राधा और जिया करीब 6 साल से मानसिक रूप से परेशान थीं। वे धीरे-धीरे मोहल्ले वालों और दोस्तों से कट गईं और घर में भी कम बातचीत करने लगीं। शादी-पार्टी या सामाजिक आयोजनों में जाने से बचती थीं और मोबाइल या सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करती थीं।
Up news: फिनायल पीकर कहा, ‘टोनी को मत भगाना’
दोनों बहनों ने 24 दिसंबर को मां गुलाबा देवी के कहने पर सामान लेने के लिए दुकान गईं। थोड़ी देर बाद घर लौटकर उन्होंने मां को बताया कि उन्होंने डॉग टोनी के लिए फिनायल पी लिया है। उनका कहना था कि टोनी को बचाने के लिए इलाज जारी रहे और उसे कोई नुकसान न पहुंचे। रास्ते में ही राधा की मौत हो गई, जबकि जिया अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ बैठी।
सिर्फ डॉग के लिए जीती थीं
परिवार ने बताया कि दोनों बहनों का सबसे बड़ा लगाव अपने डॉग टोनी के साथ था। दोनों अपना खाना अलग बनातीं और सिर्फ टोनी को ही खिलातीं। अगर डॉग खाना नहीं खाता तो वे खुद भी खाना छोड़ देती थीं।
Up news: भूत-प्रेत की आशंका और झाड़-फूंक
पड़ोसियों ने बताया कि परिवार दोनों बहनों को भूत-प्रेत के साए में मानता था। कई बार उन्हें झाड़-फूंक के लिए बालाजी के पास ले जाया गया, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ।
मोहल्ले में अलग अंदाज
दोनों बहनें मोहल्ले में लड़कों से सबसे ज्यादा झगड़ती थीं और जिन परिवारों से उनके रिश्ते बिगड़ गए, उनसे वे कभी बातचीत नहीं करती थीं।
मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं
Up news: पारा थाना के इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है। मौत का कारण अभी साफ नहीं है, विसरा सुरक्षित किया गया है और रिपोर्ट और परिवार के बयान के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के सागर में परिवारिक त्रासदी, मां ने बच्चों संग फांसी लगाकर दी जान







