Up news: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। खेत की सिंचाई के दौरान एक किसान को नाग-नागिन के जोड़े ने एक साथ डस लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नाग-नागिन को मार डाला और फिर किसान के साथ मरे हुए सांपों को भी अस्पताल लेकर पहुंच गए। अस्पताल में यह दृश्य देख डॉक्टर और मरीजों के परिजन भी दंग रह गए।
खेत में काम के दौरान हुआ हादसा
यह घटना अजनर थाना क्षेत्र के अरघट मऊ गांव की है। 35 वर्षीय किसान नरेंद्र चतुर्वेदी अपने खेत की सिंचाई कर रहे थे। इसी दौरान कड़ाके की ठंड में घास के बीच छिपे जहरीले काले नाग-नागिन के जोड़े पर उनका पैर पड़ गया। अचानक हुए इस संपर्क से दोनों सांप आक्रामक हो गए।
Up news: नाग और नागिन ने बारी-बारी से किया हमला
पैर पड़ते ही नाग और नागिन ने नरेंद्र के पैर पर बारी-बारी से हमला कर दिया। जहरीले डस के बाद नरेंद्र मौके पर ही गिर पड़े और तड़पने लगे। आसपास मौजूद किसान और परिजन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक उनकी हालत बिगड़ने लगी।
Up news: ग्रामीणों ने नाग-नागिन को मार डाला
घटना के बाद ग्रामीणों ने लाठी-डंडों की मदद से नाग-नागिन के जोड़े को पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद परिजन नरेंद्र को तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। हैरानी की बात यह रही कि परिजन मरे हुए सांपों को भी अपने साथ अस्पताल ले आए।
अस्पताल में मरे सांप देख हैरान रह गए डॉक्टर
जब परिजनों ने अस्पताल परिसर में मरे हुए नाग-नागिन को दिखाया, तो वहां मौजूद डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और तीमारदार सभी चौंक गए। ऐसा नजारा आमतौर पर देखने को नहीं मिलता।
परिजनों ने अंधविश्वास से किया इनकार
Up news: किसान के भाई अजय चतुर्वेदी ने बताया कि सांपों को अस्पताल लाने के पीछे कोई अंधविश्वास नहीं था। उनका कहना था कि डॉक्टर अगर सांप की प्रजाति देख लेंगे, तो सही एंटी-वेनम देने में मदद मिलेगी और इलाज बेहतर तरीके से हो सकेगा। फिलहाल नरेंद्र चतुर्वेदी की हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में आटे की कीमतें बेलगाम, रिश्वतखोरी के आरोपों से गहराया खाद्य संकट







