Up news: उत्तर प्रदेश के लखनऊ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) किरण एस ने शुक्रवार को लखीमपुर खीरी जिले के थाना क्षेत्र खेरी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों से मुलाकात की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरे की जानकारी खेरी पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की।
थाना गौरीफंटा और महिला मिशन शक्ति केंद्र का किया निरीक्षण
खेरी पुलिस की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, आईजी किरण एस ने थाना गौरीफंटा और महिला मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना कार्यालय और मिशन शक्ति केंद्र में कार्यरत पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारी से बातचीत कर कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा और जनसेवा से जुड़े बिंदुओं पर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
Up news: एसएसबी कैंप का भ्रमण, बॉर्डर सुरक्षा पर जोर
आईजी किरण एस ने गौरीफंटा स्थित एसएसबी कैंप का भी भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी अधिकारियों और जवानों से बातचीत की। आईजी ने अवांछनीय और संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
Up news: भारत-नेपाल सीमा पर चेकपोस्ट का निरीक्षण
लखनऊ रेंज के आईजी ने भारत-नेपाल बॉर्डर पर स्थित चेकपोस्ट गौरीफंटा, कवच आउट पोस्ट और महिला मिशन शक्ति केंद्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए।
सीतापुर दौरे में बीट पुलिसिंग और साइबर अपराध पर दिया था जोर
Up news: इससे पहले गुरुवार को आईजी किरण एस सीतापुर दौरे पर थे। वहां उन्होंने एसपी कार्यालय, पुलिस लाइन, कंप्यूटर लैब और कैंटीन का निरीक्षण किया था। दधीचि सभागार में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने बीट पुलिसिंग को और सशक्त बनाने पर जोर दिया। मीटिंग में आईजी ने यक्ष एप के माध्यम से पुलिसिंग को प्रभावी बनाने की बात कही। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया था कि साइबर फ्रॉड मामलों में पीड़ितों की ठगी गई रकम वापस दिलाना पुलिस की प्राथमिकता है। इसके लिए समय रहते रकम को फ्रिज कराने की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यक्ष एप के जरिए आम लोगों को जागरूक करने की अपील भी की थी।
ये भी पढ़े: वारवान घाटी में भीषण हिमस्खलन, घरों तक पहुंची बर्फ







