up news: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य से जुड़े विवाद को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस मामले में राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश करने वाले लोग कभी सफल नहीं होंगे और ऐसे लोग संतों, हिंदुओं और भारतीय संस्कृति के द्रोही हैं।
‘मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं राजनीतिक लोग’
प्रयागराज में मीडिया से बातचीत के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कुछ लोग पूज्य शंकराचार्य के नाम पर मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं। उनका उद्देश्य केवल राजनीति करना है। उन्होंने कहा कि ये लोग संतों के द्रोही हैं, हिंदुओं के द्रोही हैं, राम भक्तों के द्रोही हैं और भारतीय संस्कृति के भी द्रोही हैं।
up news: राजनीतिक लाभ नहीं मिलेगा: मौर्य
उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विपक्ष यह सोच रहा है कि इस मुद्दे को उठाकर उन्हें राजनीतिक फायदा मिलेगा, लेकिन उन्हें कोई लाभ नहीं मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि 2047 तक भी ऐसे प्रयासों से कुछ हासिल नहीं होगा।
शंकराचार्य के प्रति सम्मान जताया
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वे स्वयं स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य के चरणों में प्रणाम करते हैं और उनका पूरा सम्मान करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने लगातार प्रार्थना की है कि शंकराचार्य संगम में पवित्र स्नान करें, जिसका भारतीय संस्कृति में गहरा महत्व है।
up news: गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर प्रदेश और देशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा कि गणतंत्र दिवस संविधानिक आदर्शों, सामाजिक समता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता का उत्सव है।
उत्तर प्रदेश की झांकी ने दिया ‘विरासत भी, विकास भी’ का संदेश
उन्होंने कहा कि कर्तव्य पथ पर आयोजित 77वें गणतंत्र दिवस परेड में उत्तर प्रदेश की झांकी ने बुंदेलखंड की शौर्यगाथा, संस्कृति और विकास को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया और पूरे देश के सामने ‘विरासत भी, विकास भी’ का संदेश दिया।
ये भी पढ़े… ड्रग नेटवर्क पर शिकंजा: यूएस-भारत का संयुक्त एक्शन प्लान







