ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » UP News: शर्मनाक… बदायूं में 4 मुस्लिम लड़कों ने हिंदू छात्राओं की पानी की बोतल में मिलाया ‘पेशाब’

UP News: शर्मनाक… बदायूं में 4 मुस्लिम लड़कों ने हिंदू छात्राओं की पानी की बोतल में मिलाया ‘पेशाब’

बदायूं

UP News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उसहैत कस्बे स्थित श्रीमती चमेली देवी हायर सेकेंडरी स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब करणी सेना के जिला अध्यक्ष शिव गुप्ता अपने समर्थकों और छात्राओं के परिजनों के साथ स्कूल पहुंच गए। आरोप है कि गैर समुदाय के तीन छात्रों ने हिंदू छात्राओं की पानी की बोतल में पेशाब मिलाकर उसे उनके बैग में रख दिया। साथ ही स्कूल के शौचालय की दीवारों पर अशोभनीय शब्द लिख दिए। आरोप सामने आते ही स्कूल में भारी हंगामा हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले जाकर तहरीर ली। मामला बढ़ने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।

सीओ उझानी ने मामले में क्या बताया?

मामले में सीओ उझानी डॉ. देवेंद्र पचौरी के मुताबिक, करणी सेना द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच में पता चला कि पानी की बोतल में टॉयलेट मिलाने की घटना 5 दिन पुरानी बताई गई थी। उस समय बोतल का पानी फेंक दिया गया था, इसलिए पुलिस कोई सैंपल नहीं ले सकी और इसकी पुष्टि भी नहीं हो सकी। हालांकि, शौचालय की दीवारों पर अभद्र टिप्पणी लिखे जाने का मामला सही पाया गया, जिस पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर दिया है। स्कूल प्रबंधन के संबंध में भी रिपोर्ट डीआईओएस को भेजी गई है।

UP News: स्कूल प्रबंधन का पलटवार

स्कूल प्रबंधक ने भी पुलिस को तहरीर दी। उनका आरोप है कि शिव गुप्ता 100 से अधिक लोगों के साथ स्कूल में घुस आए और छात्रों व स्टाफ से बदसलूकी की। प्रबंधक के अनुसार, पहले भी आरोपित छात्रों पर अभद्र व्यवहार की शिकायतें आई थीं, लेकिन “सख्त कदम उठाने में बाधाएं” थीं।

चार आरोपी छात्र गिरफ्तार

रविवार शाम बदायूं एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि जांच में जिन चार छात्रों के नाम सामने आए हैं उसमें इशरत, मोहम्मद अहमद, साबिर अली और शराफत है। जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इन चारों पर धारा 196, 296, 272 और 352 बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह मामला गंभीर है और सभी पहलुओं की जांच चल रही है।

ये भी पढ़े… Ayodhya News: ध्वजारोहण समारोह से पहले संतों ने की PM मोदी की प्रशंसा, कहा- ‘राम मंदिर बनने से बदली अयोध्या की Economy’

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल