Up news: फतेहपुर सीकरी निवासी एक परिवार के साथ अंधविश्वास के नाम पर ठगी और यौन शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। कथित तांत्रिक संतोषी उर्फ भैरव बाबा ने परिवार को डराने के लिए यह झूठ फैलाया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी छह माह की गर्भवती है और उसके पेट में जिन्न का बच्चा है, जिससे उसकी जान को खतरा है। इसी डर का फायदा उठाकर नाबालिग के साथ अश्लील हरकत की गई और परिवार से तीन लाख रुपये भी ऐंठ लिए गए। पीड़ित ने बताया कि कुछ समय से उसके पिता का संपर्क शास्त्रीपुरम क्षेत्र में रहने वाले संतोषी उर्फ भैरव बाबा से था। बाबा ने अंधविश्वास भरी बातों में उलझाकर परिवार पर जिन्न की बुरी नजर होने का डर दिखाया और इलाज के बहाने जगदीशपुरा के अमरपुरा स्थित भैरव मंदिर बुलाया।
पूजा के बहाने मंदिर में किया शोषण
20 दिसंबर को पिता अपनी 17 वर्षीय बेटी, भतीजी और 20 वर्षीय बेटे को लेकर मंदिर पहुंचे। वहां तांत्रिक ने अपनी पत्नी और एक अन्य महिला को दाई बताकर मिलवाया। दोनों महिलाओं ने झूठा दावा किया कि बेटी छह माह की गर्भवती है। इसके बाद बाबा ने कहा कि उसके पेट में जिन्न का बच्चा है और विशेष पूजा जरूरी है। इसी बहाने बेटी को मंदिर परिसर के एक कमरे में ले जाया गया, जहां उसके कपड़े उतरवाकर उसके साथ अश्लील हरकत की गई। विरोध करने पर उसे डराया-धमकाया गया।
Up news: दो दिन तक बंधक बनाकर रखे, तीन लाख रुपये वसूले
परिवार को डराकर दो दिन तक मंदिर में रोके रखा गया। पूजा के नाम पर तांत्रिक लगातार बेटी के साथ कमरे में रहा और परिवार से तीन लाख रुपये वसूल लिए गए। इतना ही नहीं, आगे ब्लैकमेल करने के लिए नाबालिग का अश्लील वीडियो भी बना लिया गया।
डॉक्टर की जांच में निकली सच्चाई
Up news: जब परिवार को शक हुआ तो बेटी को डॉक्टर को दिखाया गया। जांच में स्पष्ट हुआ कि वह पूरी तरह स्वस्थ है और गर्भवती होने की बात झूठी थी। इसके बाद परिवार ने तांत्रिक से रुपये वापस मांगे, तो उसके एक साथी ने खुद को दरोगा बताकर फोन पर धमकी दी। एसीपी लोहामंडी गौरव कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर कथित तांत्रिक, उसकी पत्नी, दाई बनी महिला और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर लीग में फिलिस्तीनी झंडे पर विवाद







