UP News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिस पढ़ हर कोई हैरान हो रहा है। यहां कथित एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किए गए दो युवकों को पुलिस ने सबूतों के अभाव में रिहा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों के खिलाफ दर्ज ‘लूट’ और ‘हत्या की कोशिश’ के मामलों में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी गई है।
पुलिस ने किया था दावा
UP News: यहां गौर करने वाली बात ये है कि 9 अक्टूबर को हाथरस पुलिस ने दावा किया था कि मुरसान थाना क्षेत्र में हुई एक कथित गोलीबारी के बाद दो संदिग्ध — देवा (22) और सोनू उर्फ ओमवीर (30) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया था कि ओमवीर को मुठभेड़ में पैर में गोली लगी थी और दोनों के पास से हथियार भी बरामद हुए थे। हालांकि, इस कार्रवाई पर तत्काल सवाल उठने लगे थे। आरोपियों के परिजनों ने पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया और दावा किया कि देवा और ओमवीर को अलीगढ़ स्थित उनके घरों से उठाया गया था। परिवारों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन भी किया और निष्पक्ष जांच की मांग की।
अब पढ़े क्या था मामला?
UP News: स्थानीय व्यापारी अमित अग्रवाल ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि दो अज्ञात व्यक्ति उनके घर में जबरन घुस आए थे और परिवार के साथ बदसलूकी कर भाग निकले। इस पर पुलिस ने डकैती, घर में घुसपैठ और हत्या की कोशिश जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया। पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान उन्हें सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर देवा और ओमवीर पर शक हुआ। इसके एक दिन बाद ही कथित एनकाउंटर के जरिए दोनों को गिरफ्तार दिखाया गया।
अब क्या कह रही है पुलिस?
UP News: वहीं दूसरी तरफ अब हाथरस के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) अशोक कुमार सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि दोनों मामलों में सबूतों की कमी के चलते क्लोजर रिपोर्ट अदालत में दाखिल कर दी गई है। दोनों आरोपी अब जेल से रिहा हो चुके हैं। सर्कल ऑफिसर (CO) योगेंद्र कृष्ण नारायण, जो इस जांच की निगरानी कर रहे थे, ने भी पुष्टि की कि उपलब्ध सबूतों के आधार पर ही रिपोर्ट दाखिल की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि भविष्य में कोई नया सबूत सामने आता है, तो मामले को फिर से खोला जा सकता है।
पुलिसकर्मियों पर भी गिरी गाज
UP News: इस मामले में अब लापरवाही के चलते दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। अब ASP सिंह के मुताबिक, पूरे मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े… UP News: योगी की पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया 1 लाख रुपये का इनामी बदमाश ‘मोहम्मद नफीस’







