UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी को रामपुर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है। आजम खान के गढ़ माने जाने वाले रामपुर की कमान संभालने के बाद अजय द्विवेदी एक बार फिर चर्चा में हैं। उनकी सख्त और बेबाक कार्यशैली को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोग उन्हें उस अधिकारी के रूप में याद कर रहे हैं, जिन्होंने 2017 में ट्रेनी IAS रहते हुए तत्कालीन बीजेपी सांसद प्रियंका सिंह रावत से सीधा टकराव मोल लिया था। वहीं, श्रावस्ती में डीएम रहते हुए कुदाल चलाते उनकी एक पुरानी तस्वीर भी फिर से वायरल हो रही है।
कौन है IAS अधिकारी अजय कुमार?
UP News: आपको बता दें कि अजय कुमार द्विवेदी 2015 बैच के यूपी कैडर के IAS अधिकारी हैं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले अजय ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने आईआईटी दिल्ली से बीटेक की डिग्री हासिल की। जिसके बाद इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की और पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया 17वीं रैंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उनकी यह उपलब्धि उस समय देशभर में सुर्खियों में रही थी।
प्रियंका रावत से हुआ था विवाद
UP News: अजय द्विवेदी की पहचान एक सख्त और निष्पक्ष अधिकारी के रूप में उनके शुरुआती कार्यकाल में ही बन गई थी। साल 2017 में, जब वे बाराबंकी में ट्रेनी IAS और एसडीएम के रूप में तैनात थे, तब तालाब की जमीन पर चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान उनका सामना तत्कालीन बीजेपी सांसद प्रियंका सिंह रावत से हो गया था। ये विवाद
उस समय बढ़ गया जब सांसद ने अजय द्विवेदी से नाराजगी जताई, लेकिन उन्होंने पीछे हटने से इनकार कर दिया। उस समय उन्होंने कहा था अगर मुझसे गलती हुई हो तो जांच करवा लीजिए, दोष साबित हो तो सजा दीजिए। इस बयान ने उन्हें प्रशासनिक सेवा में एक निर्भीक अफसर के रूप में पहचान दिलाई।
ये भी पढ़े… Bihar Election 2025: योगी की वाणी बोले तेजस्वी यादव कहा-‘अपना हो या पराया, अपराधी को सलाखों के पीछे डालेंगे’







