Home » उत्तर प्रदेश » UP News: महिलाओं को दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देंगी योगी सरकार

UP News: महिलाओं को दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देंगी योगी सरकार

महिलाओं को मिलेगा फ्री एलपीजी सिलेंडर

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आए दिन योजना चलाकर प्रदेश की जनता को खुश करने में जुटी है।इसी क्रम में दिवाली के खास मौके पर सरकार महिलाओं के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। दरअसल, आज सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान कहा कि “मुफ्त एलपीजी सिलेंडर रिफिल योजना” की शुरुआत करेंगे। जो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ध्यान में रखते हुए शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत प्रदेश की 1.86 करोड़ महिला लाभार्थियों को वर्ष 2025-26 में दो बार निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल की सुविधा दी जाएगी। योजना का उद्देश्य महंगाई के दौर में गरीब परिवारों को आर्थिक राहत देना और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देना है।

1500 करोड़ रुपये का बजट किया आवंटित

UP News: इस योजना के क्रियान्वयन को दो चरणों में बांटा गया है। पहला चरण अक्टूबर 2025 से दिसंबर 2025 तक होगा जबकि दूसरा चरण जनवरी 2026 से मार्च 2026 तक होगा। इस उद्देश्य के लिए सरकार ने कुल 1500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। पहले चरण में 1.23 करोड़ आधार-पुष्ट लाभार्थियों को सीधे उनके बैंक खातों में सब्सिडी राशि स्थानांतरित की जाएगी।

लाभार्थियों को बाजार दर पर 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर खरीदना होगा, जिसकी सब्सिडी 3 से 4 दिनों के भीतर आधार से जुड़े बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। जिन उपभोक्ताओं के पास 5 किलोग्राम का सिलेंडर है, वे भी इस योजना के तहत 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर प्राप्त कर सकेंगे।

गौरतलब है कि 2016 में शुरू हुई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत उत्तर प्रदेश में अब तक 1.86 करोड़ गैस कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। इस योजना ने ग्रामीण इलाकों की रसोइयों को धुएं से मुक्ति दिलाने में अहम भूमिका निभाई है और महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार लाने में मदद की है।

लाभार्थियों के आधार सत्यापन के लिए विशेष अभियान

UP News: जिन लाभार्थियों का आधार अभी तक सत्यापित नहीं हुआ है, उनके लिए सरकार और तेल विपणन कंपनियां मिलकर व्यापक सत्यापन अभियान चला रही हैं। इसके लिए एक खास मोबाइल ऐप विकसित किया जा रहा है और गैस वितरकों को अतिरिक्त तकनीकी उपकरण दिए गए हैं। SMS, कैंप और जागरूकता सामग्री के माध्यम से लाभार्थियों को सत्यापन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

ये भी पढ़े… Sambhal News: अवैध ‘मस्जिद’ पर योगी का बुलडोजर चलता देख बौखलाए लोग, क्षेत्र में मचा तहलका

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल