UP News: उत्तर प्रदेश में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखन के लिए पुलिस आए दिन मुठभेड़ में बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है। पुलिस का साफ कहना है कि यदि किसी ने भी प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की तो उसका अंजाम ठीक नहीं होगा। ताजा मामला शामली जिले का है, जहां पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश मोहम्मद नफीस को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। मुठभेड़ आज शनिवार सुबह हुई है।
जवाबी कार्रवाई में लगी गोली
UP News: जानकारी के अनुसार, आज सुबह पुलिस को नफीस को लेकर इनपुट मिला। जिसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस ने नफीस से सरेंडर करने को कहा तो उसने फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने फायरिंग की तो गोली नफीस को जा लगी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना कांधला पुलिस द्वारा ₹1लाख का ईनामी/हिस्ट्रीशीटर अभि0 पुलिस कार्यवाही में आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में घायल, दौरान उपचार मृत्यु, कब्जे से 01 पिस्टल .32 बोर, 01 खोखा, 05 जिन्दा कार0, 01 तमंचा .315 बोर, 02 खोखा व 01 मो0सा0 बरामद के संबंध में SP शामली श्री एन.पी. सिंह की बाइट pic.twitter.com/DTF5BsQUXi
— Shamli police (@PoliceShamli) October 18, 2025
डकैती के 34 मुकदमे थे दर्ज
UP News: पुलिस के अनुसार, एनकाउंटर आज सुबह भाभीसा गांव में हुआ है। पुलिस को चकमा देकर एक बदमाश मौके से फरार हुआ है जिसकी तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि नफीस कांधला गांव के मुहल्ला खैल का रहने वाला था। उसके पिता का नाम मोहम्मद मूदा है। नफीस पर हत्या, लूट, डकैती के 34 मुकदमे दर्ज थे।
3 साल से फरार चल रहा था नफीस
UP News: मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि नफीस 3 साल से फरार चल रहा था। एसपी एनपी सिंह का कहना है कि जिले में सक्रिय सभी वांटेड बदमाशों की लिस्ट तैयार की गई है। इनकी सर्चिंग के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है।







