UP Police: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दावों के बीच अयोध्या जिला जेल से दो खतरनाक कैदियों के फरार होने का मामला सामने आया है। 52 सीसीटीवी कैमरे और दो लेयर की ऊंची दीवारों से लैस जेल से दोनों कैदी स्पेशल सेल की दीवार तोड़कर फरार हो गए। घटना से जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। फरार कैदियों की पहचान गोलू अग्रहरि उर्फ सूरज (निवासी अमेठी) और शेर अली उर्फ रफीक अली (निवासी सुल्तानपुर) के रूप में हुई है। दोनों कैदी हत्या, रेप, डकैती समेत कई संगीन मामलों में जेल में बंद थे।

रातभर चली जेल ब्रेक की साजिश
पुलिस के अनुसार, दोनों कैदी जेल की स्पेशल सेल नंबर-1 की कोठरी नंबर-4 में बंद थे। बुधवार शाम करीब 6 बजे बैरक बंद की गई थी। गुरुवार सुबह 6 बजे जब कैदियों की गिनती हुई तो दोनों अपने स्थान पर नहीं मिले। जांच के दौरान पाया गया कि कोठरी के पीछे बने रोशनदान से डेढ़ फीट मोटी दीवार की 25 से 30 ईंटें उखाड़ी गई थीं। इसी रास्ते से बाहर निकलकर दोनों कैदी करीब 20 फीट ऊंची जेल की बाहरी दीवार तक पहुंचे।
UP Police: कंबल और मफलर से बनाई रस्सी
जेल प्रशासन के मुताबिक, 20 फीट ऊंची दीवार तक पहुंचने के लिए तीन रास्ते हैं, जिनकी दूरी 150 मीटर, 400 मीटर और 500 मीटर है। हालांकि, दोनों कैदी किस रास्ते से पहुंचे, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। दीवार के पास पहुंचकर कैदियों ने कंबल और मफलर की रस्सी बनाई और बाउंड्री वॉल फांदकर फरार हो गए। मौके से 25 फीट का बांस, 30 फीट की सरिया और कंबल बरामद किए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों कैदी लंबे समय से जेल ब्रेक की योजना बना रहे थे।

10 कर्मचारी सस्पेंड
घटना की सूचना मिलते ही डीएम निखिल टीकाराम फुंडे और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर जिला जेल पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। वहीं, डीजी जेल पीसी मीणा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जेल प्रशासन के 10 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड किए गए अधिकारियों में वरिष्ठ जेल अधीक्षक यूपी मिश्रा, जेलर जेके यादव, डिप्टी जेलर मयंक त्रिपाठी, एक हेड वॉर्डर और तीन वॉर्डर शामिल हैं। जेलर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, कैदियों की तलाश में अयोध्या, गोंडा, बस्ती, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर और अमेठी के बॉर्डर इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। DIG जेल एसके मैत्रेय ने भी जेल पहुंचकर सुरक्षा में हुई चूक की जांच की और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की भूमिका की समीक्षा की है।
ये भी पढ़े… जनसंख्या विस्फोट पर टिकैत का कड़ा प्रहार बोले- ‘दो से ज्यादा बच्चे किए तो मां-बाप को भेजो जेल’







