UP Police: यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर अनुज कुमार 17 सितंबर से रहस्यमय तरीके से लापता हैं। अनुज कुमार की तैनाती अलीगढ़ जिले के महुआखेड़ा थाने में थी। जानकारी के अनुसार, वे 17 सितंबर की सुबह गाजियाबाद स्थित अपने घर, प्रभात नगर कॉलोनी से बिना किसी पूर्व सूचना के निकले थे। उसके बाद से उनका फोन बंद है और वे किसी भी प्रकार से परिवार या विभाग से संपर्क में नहीं आए हैं। लगातार अनुपस्थित रहने पर पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है।
मां ने दर्ज कराई FIR
लंबे समय तक बेटे का कोई पता न चलने पर अब उनकी मां ने स्वयं पुलिस में FIR दर्ज कराई है। परिवार ने आशंका जताई है कि अनुज किसी गंभीर मुसीबत में हो सकते हैं। इसी को देखते हुए महुआखेड़ा थाने में 18 अक्टूबर 2025 को उनकी गुमशुदगी की औपचारिक रिपोर्ट दर्ज की गई। परिवार का कहना है कि अनुज ने न तो घर में किसी प्रकार का विवाद किया था और न ही वे किसी मानसिक तनाव में थे।
UP Police: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ गुमशुदगी पोस्टर
अनुज कुमार की तलाश में पुलिस के साथ-साथ अब आम लोग भी मदद कर रहे हैं। उनकी गुमशुदगी का पोस्टर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्टर के अनुसार नाम: अनुज कुमार, निवासी: अवंतीका कॉलोनी, थाना गाजियाबाद, उम्र: 36 वर्ष, कद: 5 फुट 7 इंच, चेहरा-मोहरा: गेहूंआ रंग कपड़े: सफेद शर्ट और काली पैंट है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अनुज आखिरी बार इन्हीं कपड़ों में घर से निकले थे।
UP पुलिस के इंस्पेक्टर अनुज 17 सितंबर से लापता हैं। उनकी पोस्टिंग अलीगढ़ में थी। ड्यूटी पर नहीं आने पर अफसरों ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। अब इंस्पेक्टर की मां ने FIR कराई है और पुलिस से लापता इंस्पेक्टर बेटे को खोजने की गुहार लगाई है। pic.twitter.com/We2BU5HtRf
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 16, 2025
जांच में लगाई कई टीमें
उनके लापता होने की सूचना मिलते ही अलीगढ़ पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। महुआखेड़ा थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय लगातार इस मामले की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि अनुज को जल्द से जल्द सुरक्षित ढूंढ निकाला जाए।
UP Police: जनता से अपील
पुलिस और परिवार दोनों ने आम जनता से मदद की अपील की है। यदि किसी भी व्यक्ति को अनुज कुमार के बारे में कोई जानकारी मिलती है या उन्हें कहीं देखा गया हो, तो तत्काल नजदीकी पुलिस थाने या जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों पर सूचित करने की अनुरोध किया गया है।
ये भी पढ़े… Hamirpur News: दरोगा ने शादीशुदा गर्लफ्रेंड की रॉड से पीट-पीटकर की हत्या, न्यूड लाश कार से ले हुआ फरार







