UP Politics: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने साहिबाबाद के चुनावी समर से विपक्षी खेमे में खलबली मचा दी है। ‘लिट्टी-चोखा मिलन समारोह’ के बहाने पूर्वांचल समाज के बीच पहुँचे डिप्टी सीएम ने स्पष्ट कर दिया कि 2027 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी का सत्ता का सूखा खत्म होने वाला नहीं है। उन्होंने दो टूक कहा कि जनता ने विकास को चुना है और अब अराजकता की राजनीति के लिए यूपी में कोई जगह नहीं है।
कांग्रेस अब केवल फोटो और बयानों तक सीमित
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी और राजद की तुलना करते हुए बड़ा राजनीतिक प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव और राजद को सत्ता से दूर रखा, वही हश्र उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की पार्टी का होने वाला है। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस अब केवल फोटो और बयानों तक सीमित है, धरातल पर उसका वजूद पूरी तरह समाप्त हो चुका है।
UP Politics: संत समाज हमेशा पूजनीय
वहीं नोएडा में बहुचर्चित युवराज मौत मामले पर डिप्टी सीएम ने शासन की संवेदनशीलता को सामने रखा। उन्होंने कहा कि SIT अपनी जांच पूरी कर चुकी है और रिपोर्ट मुख्यमंत्री के पास पहुँच रही है। मौर्य ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि न्याय होगा और कानून का हाथ उन सभी तक पहुँचेगा जिन्होंने अपराध किया है। इस मामले में कोई भी रसूखदार व्यक्ति कार्रवाई से बच नहीं पाएगा। साहिबाबाद के सत्यम फार्म हाउस में आयोजित इस मिलन समारोह में सिर्फ स्वाद ही नहीं, बल्कि ‘एकता’ का भी तड़का लगा था। कार्यक्रम स्थल पर “कटेंगे तो बंटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे” के नारों वाले होर्डिंग्स ने 2027 के लिए भाजपा के एजेंडे को साफ कर दिया। कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा के साथ मिलकर मौर्य ने पूर्वांचल के मतदाताओं को एकजुट रहने का आह्वान किया।
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के संदर्भ में पूछे गए प्रश्न पर डिप्टी सीएम ने अपनी विनम्रता दिखाते हुए कहा कि संत समाज हमेशा पूजनीय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही सभी विवाद समाप्त होंगे और संगम की पावन धरा पर सुखद दृश्य देखने को मिलेंगे। यह बयान भाजपा के हिंदुत्व और संत परंपरा के प्रति सम्मान को रेखांकित करने वाला रहा।
Report By: विभु मिश्रा
ये भी पढ़े… सहारनपुर में ‘द ग्रेट चमार’ का बोर्ड लगाने को लेकर ठाकुरों के युवकों ने क्यों किया विरोध?







