Home » बिहार » Upendra Kushwaha: गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा के तेवर बदले कहा बिहार में फिर बनेगी NDA सरकार

Upendra Kushwaha: गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा के तेवर बदले कहा बिहार में फिर बनेगी NDA सरकार

Upendra Kushwaha:

Upendra Kushwaha: बिहार चुनाव से पहले एनडीए (NDA) गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रही हलचल के बीच राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह बैठक लगभग 45 मिनट तक चली। मुलाकात के बाद कुशवाहा ने कहा कि गठबंधन में कुछ मुद्दों पर चर्चा जरूरी थी, जो अब सुलझा ली गई है।

कुछ मुद्दों पर विचार विमर्श जरूरी था कुशवाहा

Upendra Kushwaha: बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि, “हमने पहले ही कहा था कि एनडीए के भीतर कुछ बिंदुओं पर चर्चा की आवश्यकता है। इन्हीं विषयों पर विस्तार से विमर्श करने के लिए हम दिल्ली आए थे। अब सभी बातें स्पष्ट हैं और आगे कोई कठिनाई नहीं रहेगी।”कुशवाहा के इस बयान से संकेत मिलता है कि एनडीए में चल रही मतभेद की स्थिति अब लगभग खत्म मानी जा रही है।

महुआ सीट पर भी बनी सहमति के संकेत

Upendra Kushwaha: पत्रकारों द्वारा महुआ सीट के मुद्दे पर सवाल किए जाने पर कुशवाहा ने कहा कि इस पर भी चर्चा हुई है, लेकिन अंतिम निर्णय की औपचारिक घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी। इससे माना जा रहा है कि महुआ सीट को लेकर भी गठबंधन के अंदर समझौते का रास्ता निकल आया है।

NDA में सुलह का दौर, घटक दलों में दिख रही एकजुटता

Upendra Kushwaha: कुशवाहा ने कहा कि बिहार में एनडीए एकजुट है और सभी सहयोगी दल चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
उन्होंने कहा है कि, “बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है। सभी दलों के बीच बेहतर तालमेल है, और अब किसी तरह का भ्रम बाकी नहीं रहेगा।”

क्या NDA में मचा विवाद अब थम गया?

Upendra Kushwaha: राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि एनडीए के अंदर की खींचतान अब शांत होती दिख रही है। पहले जीतन राम मांझी और अब उपेंद्र कुशवाहा का रुख नरम पड़ने के बाद माहौल स्थिर होता नजर आ रहा है। हालाँकि अब सबकी निगाहें चिराग पासवान पर टिकी हैं क्योंकि जिन पाँच सीटों की वे माँग कर रहे थे, उन पर जेडीयू ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। ऐसे में अगर चिराग भी सुलह का रास्ता अपनाते हैं, तो यह माना जाएगा कि एनडीए का अंदरूनी घमासान पूरी तरह शांत हो गया है।दिल्ली में हुई अमित शाह और उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात से स्पष्ट है कि एनडीए नेतृत्व गठबंधन को एकजुट बनाए रखने के लिए सक्रिय है। अब देखना यह होगा कि चिराग पासवान के रूख से एनडीए की तस्वीर किस दिशा में जाती है।

ये भी पढ़े…CM Yogi Warning: योगी की उपद्रवियों को सख्त चेतावनी त्योहार बिगाड़ने वालों की खैर नहीं!

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल