ख़बर का असर

Home » बिज़नेस » UPI Transactions: नवंबर में यूपीआई ट्रांजेक्शन में 32 का शानदार उछाल, 20 अरब से ज्यादा तक हुए लेन-देन

UPI Transactions: नवंबर में यूपीआई ट्रांजेक्शन में 32 का शानदार उछाल, 20 अरब से ज्यादा तक हुए लेन-देन

नवंबर में यूपीआई आंकड़ों का खुलासा

UPI Transactions November 2025: नए महीने की शुरुआत के साथ नवंबर के यूपीआई आंकड़े भी जारी हो गए हैं। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष नवंबर में यूपीआई ट्रांजैक्शन में सालाना आधार पर 32 प्रतिशत का शानदार उछाल दर्ज किया गया। बीते महीने कुल 20.47 अरब यूपीआई ट्रांजैक्शन हुए।

UPI Transactions November 2025: नवंबर में यूपीआई आंकड़ों का खुलासा
नवंबर में यूपीआई आंकड़ों का खुलासा

UPI Transactions: एवरेज डेली ट्रांजैक्शन और अमाउंट

UPI Transactions November 2025: इसी के साथ, नवंबर में 26.32 लाख करोड़ रुपए के ट्रांजैक्शन दर्ज किए गए, जो कि बीते वर्ष की समान अवधि की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक हैं। इसके अलावा, बीते महीने एवरेज डेली ट्रांजैक्शन काउंट 682 मिलियन रहा और एवरेज डेली ट्रांजैक्शन अमाउंट 87,721 करोड़ रुपए रहा।

इससे पहले अक्टूबर में यूपीआई ट्रांजैक्शन की संख्या 20.70 अरब दर्ज की गई थी, जो कि बीते वर्ष की समान अवधि की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक थी। इसी तरह, अक्टूबर में कुल यूपीआई ट्रांजैक्शन अमाउंट में सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी, जो बढ़कर 27.28 लाख करोड़ रुपए हो गया था।

एवरेज डेली ट्रांजैक्शन अमाउंट 20,506 करोड़ रुपए रहा

UPI Transactions November 2025: एनपीसीआई ने इमिडिएट पेमेंट सर्विस (आईएमपीएस) के आंकड़े भी जारी किए हैं। लेटेस्ट डेटा के अनुसार, नवंबर में आईएमपीएस के जरिए कुल 369 मिलियन ट्रांजैक्शन हुए और ट्रांजैक्शन का कुल अमाउंट 6.15 लाख करोड़ रुपए रहा। आईएमपीएस ट्रांजैक्शन अमाउंट में बीते वर्ष की समान अवधि की तुलना में 10 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। आईएमपीएस के जरिए एवरेज डेली ट्रांजैक्शन 12.30 मिलियन दर्ज किया गया और एवरेज डेली ट्रांजैक्शन अमाउंट 20,506 करोड़ रुपए रहा।

नवंबर में यूपीआई आंकड़ों का खुलासा
नवंबर में यूपीआई आंकड़ों का खुलासा

20 अरब से ज्यादा हुए लेन-देन

UPI Transactions November 2025: यूपीआई को एनपीसीआई की ओर से 2016 में लॉन्च किया गया था, जिसने देश में लोगों के पैसे भेजने और प्राप्त करने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है। यूपीआई यूजर के सभी बैंक अकाउंट को एक ही मोबाइल ऐप पर एक साथ लाता है। केवल एक टैप पर पैसे भेजने की यह सुविधा हर किसी को पसंद आती है। यूपीआई भारत को कैश और कार्ड-बेस्ड पेमेंट से अलग, डिजिटल-फर्स्ट इकोनॉमी की ओर अग्रसर करने में मदद कर रहा है। नवंबर में यूपीआई ट्रांजैक्शन में 32 प्रतिशत का शानदार उछाल आया और 20 अरब से ज्यादा लेन-देन हुए।

Written By- Yamini Yadav

यह भी पढ़ें: Domestic Savings India 2025: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और टैक्स रिफॉर्म्स बना रहे भारत में घरेलू बचत बढ़ाने का माहौल : पंकज चौधरी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल