Uttar Pradesh News: कटघर थाने की पुलिस ने गोकशी के पांच आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में एक आरोपी नसीम उर्फ गजरा घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार आरोपियों में दो भाई भी शामिल हैं। एसपी सिटी, कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि 17 दिसंबर को देवापुर इलाके के पास रामगंगा किनारे पशु अवशेष पाए गए थे। इस पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।
Uttar Pradesh News: सुबह हुई तेज मुठभेड़, पुलिस और बदमाशों के बीच हुई गोलीबारी
सुबह करीब सात बजे पुलिस को सूचना मिली कि पांच लोग पिकअप वाहन में गोकशी की घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। रफातपुर अंडरपास के पास वाहन को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में नसीम पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
Uttar Pradesh News: पूछताछ में खुला राज, कई अन्य घटनाओं को भी स्वीकारा
पुलिस ने घायल आरोपी की पहचान सिरसखेड़ा निवासी नसीम उर्फ गजरा के रूप में की। अन्य आरोपियों — फईम, नदीम, कसीम और मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने 17 दिसंबर की गोकशी स्वीकार की और बताया कि उन्होंने अन्य जगहों पर भी गोकशी की थी।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तमंचा, पिकअप वाहन, रस्सी, कुल्हाड़ी और चाकू बरामद किया।
आरोपियों का लंबा अपराध रिकॉर्ड, कोर्ट ने सुनाई जेल की सजा
एसपी सिटी ने बताया कि नसीम के खिलाफ 19 मामले दर्ज हैं, फईम और नदीम के खिलाफ आठ-आठ मामले, जबकि कसीम और मोहम्मद के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मामले हैं।मुठभेड़ के बाद सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया।
ये भी पढ़े: भारत की अंतरिक्ष उड़ान ने रचा इतिहास, LVM3 से ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सफलता पूर्वक लॉन्च







