Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में रविवार रात हुआ सड़क हादसा जिले के सबसे भयावह हादसों में गिना जा रहा है। तेज़ रफ्तार बाइक और भारी ट्रक की टक्कर ने दो जिंदगियों को पलभर में खत्म कर दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवकों के सिर धड़ से अलग हो गए और शरीर से अलग होकर करीब 25 मीटर दूर जा गिरे। हादसे को जिसने भी देखा, उसकी रूह कांप उठी। यह दर्दनाक हादसा गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बाजार इलाके में हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार जिस स्थान पर दुर्घटना हुई, वहां सड़क हल्की घुमावदार है। रात का समय होने और रफ्तार अधिक होने के कारण बाइक सवार मोड़ पर संतुलन नहीं बना सके। उसी वक्त सामने से आ रहे ट्रक से बाइक टकरा गई।
Uttar Pradesh News: पायदान से टकराई गर्दन, एक झटके में अलग हुए सिर
पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, टक्कर के दौरान बाइक सवारों की गर्दन ट्रक के आगे लगे लोहे के पायदान से जा टकराई। टक्कर की तीव्रता इतनी ज़्यादा थी कि एक ही झटके में दोनों युवकों के सिर शरीर से अलग हो गए। सिर सड़क पर दूर जाकर गिरे जबकि धड़ घटनास्थल के पास ही रह गए। यह दृश्य इतना भयावह था कि कुछ देर तक कोई पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया हादसे के तुरंत बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास की दुकानों और घरों से लोग दौड़कर बाहर आए। कुछ लोग घबराकर पीछे हट गए तो कुछ ने पुलिस को सूचना दी। पूरे इलाके में चीख-पुकार और सन्नाटा एक साथ फैल गया।
Uttar Pradesh News: ट्रक चालक मौके से फरार
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि ट्रक वाराणसी की दिशा से आ रहा था। फरार चालक की तलाश के लिए नाकेबंदी की गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। सूचना मिलते ही गंभीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा तेज़ रफ्तार और लापरवाही का नतीजा है।
मृतकों की पहचान, गांवों में पसरा मातम
मृतकों की पहचान गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सिंघड़ा गांव निवासी संतोष यादव (35 वर्ष) और बरदह थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी संदीप यादव (33 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों आपस में गहरे दोस्त थे। संतोष यादव अपने गांव के प्रधान रह चुके थे और परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं। घटना की खबर मिलते ही दोनों गांवों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस के अनुसार, घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बाइक और ट्रक की टक्कर साफ दिखाई दे रही है। फुटेज को जांच का अहम सबूत माना जा रहा है।
Uttar Pradesh News: फिर उठे सड़क सुरक्षा पर सवाल
इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा, तेज़ रफ्तार और भारी वाहनों की निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि घुमावदार सड़कों पर स्पीड कंट्रोल और चेतावनी संकेत लगाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
यह भी पढे़ : सुबह चेहरा सूजा हुआ रहता है? सिर्फ नमक नहीं, ये वजहें भी हैं जिम्मेदार







