Uttarakhand news: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को अपने कैंप कार्यालय से 100 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन बसों के बेड़े में शामिल होने से खासतौर पर पर्वतीय और दुर्गम इलाकों में यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
मजबूत परिवहन व्यवस्था से मिलेगा विकास को बल
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड जैसे कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाले राज्य के लिए सुदृढ़ परिवहन व्यवस्था केवल सुविधा नहीं, बल्कि आर्थिक विकास की बुनियाद है। उन्होंने बताया कि नई बसों के संचालन से यात्रियों को सुरक्षित, सस्ती और सुविधाजनक यात्रा मिलेगी, साथ ही पर्यटन और स्थानीय आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
Uttarakhand news: परिवहन निगम को मजबूत बनाने पर सरकार का फोकस
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार परिवहन निगम को लगातार सशक्त कर रही है। अब तक 13 से अधिक नए बस अड्डों और कार्यशालाओं का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि 14 अन्य स्थानों पर चार आईएसबीटी सहित नए बस अड्डों का निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में निगम के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों को भी शामिल किया जाएगा।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी बसें
Uttarakhand news: धामी ने बताया कि निगम की बसों में जीपीएस, सीसीटीवी कैमरे, ई-टिकटिंग, फ्लीट मॉनिटरिंग और समयबद्ध रखरखाव जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इससे यात्रियों के साथ-साथ कर्मचारियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। सरकार ने कर्मचारियों के हित में महंगाई भत्ता बढ़ाने, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने और नई भर्तियों के जरिए स्टाफ की कमी दूर करने जैसे कदम भी उठाए हैं।
यह भी पढ़ें: तांत्रिक के अंधविश्वास का खेल, नाबालिग से अश्लील हरकत, 3 लाख की ठगी







