Venezuela Controversy: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद अमेरिका ने ब्रिटेन के सहयोग से बड़ी समुद्री कार्रवाई की है। अमेरिकी सेना ने अटलांटिक महासागर में रूसी झंडे वाले तेल टैंकर ‘मारिनेरा’ पर जबरन कब्जा कर लिया। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन में अमेरिका की सहायता की गई। यह कार्रवाई अमेरिकी फेडरल कोर्ट द्वारा जारी वारंट के आधार पर की गई।
रूस भड़का, बढ़ा वैश्विक तनाव
इस कदम के बाद रूस ने कड़ी नाराजगी जताई है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार, रूस ने एक खाली तेल टैंकर को एस्कॉर्ट करने के लिए सबमरीन तक भेज दी थी। विश्लेषकों का मानना है कि इस घटनाक्रम से अमेरिका और रूस के बीच तनाव और गहरा सकता है।
Venezuela Controversy: बेला-1 उर्फ मारिनेरा का पीछा और जब्ती
जिस टैंकर का पीछा किया जा रहा था, उसे पहले बेला-1 के नाम से जाना जाता था। अमेरिका पिछले कई हफ्तों से इसका पीछा कर रहा था। 2024 में इस पुराने और जंग लगे टैंकर पर गैरकानूनी ईरानी तेल ले जाने के आरोप में प्रतिबंध लगाया गया था। केप्लर एनालिटिक्स के अनुसार, जब इसे जब्त किया गया, तब इसमें तेल नहीं था।
कैरेबियन सागर में दूसरा ऑपरेशन
इसके अलावा अमेरिकी सेना ने कैरेबियन सागर में एक और प्रतिबंधित टैंकर एम/टी सोफिया को भी कब्जे में लिया। अमेरिकी सदर्न कमांड ने बताया कि यह जहाज गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल था और बिना किसी घटना के ऑपरेशन पूरा किया गया। इस कार्रवाई से वेनेजुएला पर अंतरराष्ट्रीय दबाव और बढ़ गया है।
ये भी पढ़ें…घट-तौली को लेकर बिडवी शुगर मिल के गन्ना केंद्र पर हंगामा, अधिकारियों ने रोका केंद्र का संचालन







