Vijay Campaign: एक्टर ,पॉलिटिशियन और तमिलगा वेत्री काझगम(टीवीके) विजय ने करूर में अपनी रैली के दौरान भगदड़ जैसे हालात में 41लोगों की मौत के उस दुखद घटना के पश्चात अपना इलेक्शन कैंपेन रोक दिया था। अब पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि विजय सलेम से अपना पॉलिटिकल टूर फिर से शुरू कर सकते हैं।

करूर ट्रैजेडी के बाद Vijay Campaign में विराम
Vijay Campaign: करूर में हुई उस दर्दनाक घटना के बाद सभी कैंपेन गतिविधियां रोक दी थी। यह घटना तब हुई थी जब एक पब्लिक मीटिंग के दौरान भारी भीड़ उनकी और बढ़ने लगी। इस बड़ी घटना के बाद पार्टी लीडरशिप और उसके सपोर्टर्स को गहरा सदमा लगा। टीवीके के अंदर के लोगों ने कहा कि एक्टर और पॉलिटिशियन विजय, आज भी उस भयावह घटना से उभर नहीं सके हैं।

इस झटके के बावजूद भी विजय ने हालही में चेन्नई में टीवीके की स्पेशल जनरल कमेटी और एग्जिक्यूटिव कमेटी की मीटिंग्स ने हिस्सा लिया। मीटिंग के दौरान उन्होंने कथित तौर पर कहा कि आगे भी उनका ये पॉलिटिकल सफर और भी पक्के इरादों के साथ जारी रहेगा। और यह भी कहा कि उन्होंने यह सफर रूलिंग डीएमके सरकार की कड़ी आलोचना करने हेतु शुरू किया है।
स्थानीय यूनिट Campaign के लिए तैयार
Vijay Campaign: इसी मीटिंग में अलग अलग डिस्ट्रिक्ट,खासकर सलेम के नेताओं ने अपनी इच्छा जताई कि विजय उनके इलाके में रुका हुआ अपना कैंपेन फिर से शुरू करें।उन्होंने अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि जैसे उन्होंने नमक्कल और करूर में बड़ी रैलियां की थीं, वैसे ही उनके आउटरीच का अगला फेस सलेम से शुरू होना चाहिए।

रिपोर्टर्स के अनुसार विजय ने प्रिंसिपल रिक्वेस्ट मान ली है। टीवीके के सीनियर लोगों ने इशारा दिया, की लीडरशिप उनकी कमबैक रैली पर एक्टिवली काम कर रही है। हालांकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सही तारीख ,जगह,और शेड्यूल के बारे में आखिरी फैसला पार्टी हाईकमान और जनरल सेक्रेटरी लेंगे। टीवीके के सलेम डिस्ट्रिक्ट के एग्जिक्यूटिव्स ने कहा कि वे लीडरशिप द्वारा हरि खंडी का इंतजार कर रहे हैं, वे सभी जरूरी इंतजामात करने हेतु तैयार हैं।
Written By: Yamini Yadav
Read More: Ori drug case: ओरी को ड्रग केस में मुंबई पुलिस का समन







