Viral Video News: बचपन अपनी मासूमियत और नटखट शरारतों के लिए जाना जाता है। छोटी-छोटी बातों पर रूठना, जिद करना और अपनी मनपसंद चीज़ पाने के लिए हर संभव तरीका अपनाना बच्चों की आम आदत होती है। लेकिन जब यही मासूमियत सोशल मीडिया पर नजर आती है, तो लोग न केवल मुस्कुरा उठते हैं बल्कि हैरान भी रह जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महज 5 साल का एक बच्चा कुरकुरे खाने की जिद में कुछ ऐसा कर बैठा कि हर कोई हैरान रह जाता है। बताया जा रहा है कि जब परिजनों ने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया, तो बच्चे ने सीधा 112 डायल कर पुलिस को ही बुला लिया।
वीडियो में क्या देखा जा रहा है ?
Viral Video News: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि करीब 5 साल का एक बच्चा फोन पर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करता है। दूसरी तरफ से पुलिसकर्मी भी बड़ी गंभीरता से बच्चे की शिकायत सुनते हैं। बच्चा फोन पर कहता है कि उसने घर में मां और बहन से 20 रुपये मांगे थे क्योंकि उसे कुरकुरे खाने थे। लेकिन मां और बहन ने न सिर्फ पैसे देने से मना कर दिया बल्कि उसे बांधकर पीटा भी। मासूम बच्चे की शिकायत सुनकर पुलिस वाला हंसी दबाते हुए बेहद प्यार से पूछता है बेटा, चोट तो नहीं आई? इस पर बच्चा मासूमियत से जवाब देता है चोट तो नहीं आई है लेकिन मारा जोर से है।
A Child called the Police after not getting 20rs Kurkure pic.twitter.com/aFB91TWG6o
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 4, 2025
जिसके बाद बच्चे की बात सुन पुलिसकर्मी कहता है कि अपनी मां से बात कराओ। तभी बच्चा जोर-जोर से रोने लगता है और कहता है मुझसे कोई बात नहीं कर रहा, ना मम्मी ना पापा। यह सुनकर पुलिसकर्मी भी नरम पड़ जाता है और समझाते हुए कहता है बेटा आप रोइए मत, हम वहीं आ रहे हैं। लेकिन अब इस मासूम बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच काफी वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे है।







