Water Contamination Crisis: मध्य प्रदेश में गंदे पानी के सेवन से हुई मौतों का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि अब उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक गंभीर और चिंताजनक मामला सामने आया है। जहां जिले के लाल मस्जिद क्षेत्र के वार्ड संख्या 68 में निगम की वॉटर सप्लाई लाइन से गंदा और रेतीला पानी आने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में सैकड़ों परिवार इस समस्या से प्रभावित हैं और लोगों में गंभीर बीमारियों का डर सताने लगा है।
गंदा, बदबूदार और रेत पानी
स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते कई दिनों से नलों में साफ पानी के बजाय गंदा, बदबूदार और रेत मिला पानी आ रहा है। इस पानी के कारण घरों में लगे पानी के मोटर भी बड़ी संख्या में खराब हो गए हैं। करीब सैकड़ों घरों के मोटर फुंकने से लोगों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ पीने के पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कई परिवारों को मजबूरन बाहर से पानी मंगवाना पड़ रहा है।
इलाके के निवासियों का कहना है कि गंदा पानी पीने या इस्तेमाल करने से बच्चों और बुजुर्गों की सेहत को लेकर वे बेहद चिंतित हैं। मध्य प्रदेश में हाल ही में हुई दर्दनाक घटना को याद कर लोग सहमे हुए हैं और उन्हें डर है कि अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
Water Contamination Crisis: जलकल विभाग की टीम जांच में जुटी
गंदे पानी की शिकायत मिलने के बाद वार्ड पार्षद नदीम अहमद को इस समस्या से अवगत कराया गया। पार्षद ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जलकल विभाग को सूचना दी। इसके बाद जलकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। विभागीय अधिकारियों ने पानी की सप्लाई लाइन की जांच की और सैंपल लेकर परीक्षण की प्रक्रिया शुरू की है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम द्वारा समय-समय पर पाइपलाइनों की सही तरीके से सफाई और रखरखाव नहीं किया जाता, जिसके कारण इस तरह की समस्या बार-बार सामने आती है। लोगों का कहना है कि पुरानी और जर्जर पाइपलाइन में सीवर या मिट्टी मिलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल, जलकल विभाग की जांच रिपोर्ट का इंतजार है, लेकिन तब तक इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। सवाल यह है कि क्या प्रशासन मध्य प्रदेश जैसी घटना से सबक लेगा या फिर किसी बड़े हादसे के बाद ही जागेगा?
Report By: BP Upadhyay
ये भी पढ़े… राहुल गांधी ने केंद्र और राज्य सरकार को फटकारा बोले- ‘इंदौर में पानी नहीं, जहर बांटा गया…’







