BENGLURU NEWS: बेंगलुरु साइबर सिटी से सामने आई एक चौंकाने वाली घटना में, इंदिरानगर की एक महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर आरोप लगाया है कि एक ऑटो ड्राइवर ने उसके पहनावे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उसे और उसके साथी को दुखद और ख़तरनाक धमकी दी। घटना शनिवार दोपहर लगभग 3 बजे की बताई जा रही है।
सड़क पर हुआ विवाद, ड्राइवर ने दी गालियाँ
BENGLURU NEWS: महिला के मुताबिक, सड़क पर ड्राइवर ने सबसे पहले उन पर चिल्लाना शुरू किया और फिर पास आकर उनकी छोटी स्कर्ट के लिए गालियाँ देने लगा। महिला ने लिखा कि ड्राइवर ने तंज करते हुए कहा कि उसकी ड्रेस “बहुत ज़्यादा छोटी” है और फिर उसके बॉयफ्रेंड से कहते हुए धमकी दी “अगर वह इस तरह की चीजें पहनेगी, तो लोग उसका बलात्कार करेंगे. मैं उसका बलात्कार करूंगा।”
ऑटो ड्राइवर का हुलिया और घटना के बाद की स्थिति
BENGLURU NEWS: घटना के दौरान महिला ने बताया कि ड्राइवर बूढ़ा दिखता था और उसके बाल सफेद थे। उसके बॉयफ्रेंड ने ड्राइवर से बहस की, जिसके बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर चला गया। महिला ने कहा कि वह ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं ले पायी और घटना का वीडियो भी नहीं बना पाई, इसलिए आरोपित की पहचान अभी पुख़्ता नहीं हो पायी है।
महिला की चेतावनी, “अकेली महिलाएं सतर्क रहें”
BENGLURU NEWS: पीड़िता ने अन्य महिलाओं को सतर्क रहने की चेतावनी दी और लिखा, “मुझे डर नहीं लगा क्योंकि मेरे साथ मेरा बॉयफ्रेंड था, पर मुझे चिंता है कि वह उन अन्य महिलाओं के साथ क्या कर सकता है जो अकेले यात्रा करती हैं।” रेडिट यूजर की पहचान फिलहाल पता नहीं चल पायी है।
समाज की सोच पर बड़ा सवाल
BENGLURU NEWS: यह मामला दो स्तरों पर चिंताजनक है , सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के पहनावे को लेकर बनी असहिष्णु सोच और खुले आम की गयी हिंसा की धमकियाँ जो वास्तविक सुरक्षा खतरा बन सकती हैं। यदि आप ऐसी किसी घटना के साक्षी हों तो समय, स्थान और वाहन नंबर नोट कराकर नज़दीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें।
यह भी पढ़ें: BIHAR ELECTION : मुजफ्फरपुर में चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं की झड़प, फायरिंग की खबर – विधायक अशोक सिंह के भतीजे घायल







