ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » भाजपा अध्यक्ष नितिन नविन का पश्चिम बंगाल दौरा, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

भाजपा अध्यक्ष नितिन नविन का पश्चिम बंगाल दौरा, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

West Bengal

West Bengal: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नविन पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर दुर्गापुर (आसनसोल) पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों, फूलों के गुलदस्तों और “भारत माता की जय”, “नितिन नविन जिंदाबाद”, “भाजपा जिंदाबाद” के नारों के साथ पूरे माहौल में उत्साह देखने को मिला।

नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया भव्य अभिनंदन

एयरपोर्ट पर भाजपा सांसदों, विधायकों और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही। स्वागत कार्यक्रम में पुरुलिया सांसद ज्योतिरमय सिंह महतो, बांकूड़ा सांसद सोमित्र खां और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य भी शामिल हुए। नेताओं ने नितिन नविन का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उनके दौरे को बंगाल की राजनीति के लिए अहम बताया।

West Bengal: 2026 विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा

भाजपा नेताओं ने दावा किया कि नितिन नविन का यह दौरा 2026 के विधानसभा चुनाव की दिशा और दशा तय करेगा। प्रदेश अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने कहा कि उनके मार्गदर्शन में भाजपा बंगाल में भी बिहार की तरह सरकार बनाएगी और पार्टी को भारी बहुमत मिलेगा।

तृणमूल का पलटवार

मौके पर मौजूद तृणमूल कांग्रेस के बांकूड़ा सांसद अरुप चक्रवर्ती ने भाजपा के दावों को खारिज करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं पर भरोसा करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष के दौरे से न तो जनता की राय बदलेगी और न ही चुनाव परिणाम पर कोई असर पड़ेगा।

ये भी पढ़ें…INDIA EU: पीएम मोदी: भारत-ईयू साझेदारी में नए युग की शुरुआत

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल