West Bengal News: उत्तर 24 परगना के पानिहाटी महोत्सव में बॉलीवुड गायक व संगीतकार अंकित तिवारी के कार्यक्रम के दौरान हुई भयानक मारपीट ने एक युवा की जान ले ली। भीड़ के बीच अचानक शुरू हुए झगड़े ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। गुरुवार को उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
West Bengal News: कार्यक्रम के दौरान मची अफरातफरी
जानकारी के मुताबिक, 28 दिसंबर को आयोजित इस कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी थी। इसी दौरान आपसी कहासुनी और धक्का-मुक्की झड़प में बदल गई। कुछ युवकों ने मिलकर युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके।
West Bengal News:हत्या का मामला दर्ज 4 हिरासत में, मुख्य आरोपी फरार
युवक की मौत के बाद पुलिस ने मामले को हत्या में बदलते हुए केस दर्ज कर लिया है। अब तक चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है। पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है और आरोपियों की तलाश तेज़ कर दी गई है।
पूरे इलाके में दहशत, कार्यक्रम आयोजकों पर भी सवाल
इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश दोनों है। वहीं, कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते स्थिति संभाली जाती, तो यह घटना शायद टाली जा सकती थी।
अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरी सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है। फिलहाल क्षेत्र में तनाव का माहौल है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: SIR अभियान ने खोली 29 साल पुरानी गुत्थी मृत समझे जा चुके चाचा शरीफ जिंदा मिले







