West bengal: रनाघाट पालचौधुरी उच्च विद्यालय के बारहवीं कक्षा के छात्र सुमन सरकार ने इंस्ट्रुमेंटल म्यूज़िक (तबला) श्रेणी में देश का सर्वोच्च सम्मान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में उन्हें राष्ट्रपति के हाथों यह सम्मान प्रदान किया गया।
विद्यालय में खुशी और गर्व का माहौल
छात्रावस्था में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक सुस्मित नारायण कुंडू सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं बेहद प्रसन्न और गर्वित हैं।
West bengal: परिवार की पृष्ठभूमि और प्रतिक्रिया
सुमन के पिता संन्यासी कुमार सरकार एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी हैं और माता मिथुरानी सरकार गृहिणी हैं। बेटे की इस असाधारण सफलता पर पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है। वर्तमान में परिवार दिल्ली में है और 28 तारीख को सुमन को साथ लेकर वापस लौटेंगे।
West bengal: बचपन से तबले से जुड़ाव
पिता संन्यासी कुमार सरकार ने बताया कि सुमन साढ़े तीन साल की उम्र से अपनी दीदी के गाने के साथ तबला बजाने की कोशिश करता था।
पुरस्कारों से भरा शानदार सफर
अब तक वह 45 पुरस्कार जीत चुका है, जिनमें से 23 प्रथम पुरस्कार हैं। वर्ष 2023 में राष्ट्रीय स्तर पर उसने इस राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया था।
जिले के लिए गर्व का क्षण
सुमन सरकार की यह उपलब्धि न सिर्फ उसके परिवार और विद्यालय, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।
यह भी पढ़ें: जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में धमाका, 6 की मौत, 20 से ज्यादा घायल







