तेज प्रताप NEWS: बिहार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को केंद्र सरकार ने वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी है। जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला किया है। केंद्र के आदेश के बाद अब सीआरपीएफ तेज प्रताप को सुरक्षा कवर देगी। सुरक्षा एजेंसियों ने अभी हाल में ही तेज प्रताप की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद तेज प्रताप को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया गया।
तेज प्रताप ने केंद्र से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी
तेज प्रताप NEWS: इसके पहले तेज प्रताप यादव ने बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और राजनीतिक तनाव के बीच अपनी निजी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार से अपील करते हुए मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था को अपर्याप्त बताया था।
मोकामा हत्याकांड के बाद बढ़ी चिंता
तेज प्रताप NEWS: तेज प्रताप ने मोकामा में दुलार चंद यादव की हत्या का हवाला देते हुए कहा था कि राज्य में हत्या और गोलीबारी की घटनाओं से न केवल आम जनता बल्कि निर्वाचित प्रतिनिधियों की भी जान को खतरा है। उन्होंने आशंका जताई कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते वे निशाना बने सकते हैं।
उन्होंने क्या कहा , पत्रकारों के समक्ष बयान
तेज प्रताप NEWS: पत्रकारों से बातचीत में तेज प्रताप ने कहा कि बिहार के हालात चिंता जनक हैं और बार‑बार हो रही हत्याओं से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य प्रशासन को उनकी सुरक्षा कड़ी करनी चाहिए ताकि वे बिना डर के चुनावी मैदान में काम कर सकें।
यह भी पढ़ें: खेसारी के रोड शो में एंबुलेंस बनी तमाशा!







