BHOPAL NEWS : मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) ने भाजपा सरकार पर किसानों के हितों से विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य सरकार के हालिया फैसले किसानों को गहरी आर्थिक मुसीबत में डाल देंगे।
किसान आर्थिक बर्बादी की कगार पर- कमलनाथ
BHOPAL NEWS : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार ने ऐसा कदम उठाया है जिससे लाखों किसान संकट में आ जाएंगे। उन्होंने याद दिलाया कि भाजपा ने 2023 विधानसभा चुनाव में गेहूं और धान का ऊंचा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने का वादा किया था, लेकिन अब उसी खरीदी से पीछे हट गई है।
कमलनाथ ने कहा, “मुख्यमंत्री ने राज्य नागरिक आपूर्ति निगम पर ₹77,000 करोड़ के कर्ज का बहाना बनाकर केंद्र से कहा है कि एफसीआई सीधे खरीदी करे। इससे किसानों को भारी नुकसान होगा।” उन्होंने चेतावनी दी कि एफसीआई की जटिल प्रक्रिया के कारण किसानों की उपज अस्वीकृत हो जाएगी और उन्हें औने-पौने दामों पर फसल बेचनी पड़ेगी।
BHOPAL NEWS : कमलनाथ ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने उर्वरक और बीज की किल्लत, मूंग खरीदी में अनियमितता और कांग्रेस सरकार की कर्ज माफी योजना बंद करने जैसे कदम उठाकर किसानों के साथ लगातार अन्याय किया है। उन्होंने कहा, “भाजपा चाहती है कि किसान निर्धन होकर अपनी जमीन गंवा दें। इसकी सोच ब्रिटिश राज से भी ज्यादा किसान विरोधी है।”
किसानों के साथ सीधा विश्वासघात- पटवारी
BHOPAL NEWS : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव का केंद्र को लिखा पत्र साफ करता है कि राज्य सरकार गेहूं और धान खरीदी से पीछे हट रही है। पटवारी ने कहा, “सरकार का दावा कि अब एफसीआई खरीदी करेगा, किसानों को धोखा देने की साजिश है। गुणवत्ता के नाम पर लाखों क्विंटल गेहूं अस्वीकृत कर दिया जाएगा, जिससे किसानों को औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर होना पड़ेगा।” उन्होंने इस निर्णय को “शोषणकारी नीति” बताते हुए तत्काल वापस लेने की मांग की
सरकार ने वादे तोड़े, किसानों को ठगा- सिंघार
BHOPAL NEWS : विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने कहा कि खरीदी से पीछे हटना किसानों के साथ सीधा अन्याय है। उन्होंने कहा, “सरकार कहती है कि उसके पास पैसे नहीं हैं, लेकिन बड़े आयोजनों पर करोड़ों खर्च करती है। जब किसानों की बारी आती है, तो उसे कर्ज याद आता है।”
सिंघार ने याद दिलाया कि भाजपा ने चुनाव के दौरान गेहूं ₹2700 प्रति क्विंटल और धान ₹3100 प्रति क्विंटल में खरीदने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि“अब जब फसल खरीदने का समय आया, तो सरकार जिम्मेदारी केंद्र पर डाल रही है – यह कायरता है,”
कांग्रेस ने दी राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी
कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने खरीदी प्रक्रिया पर अपने निर्णय की समीक्षा नहीं की, तो पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन शुरू किया जाएगा।
यह भी पढे़ .. इंदौर के महू में हुआ हादसा, खाई में गिरी बस और कार, 3 की मौत







